शिक्षाविद जुगेश्वर प्रसाद की मनी पुण्यतिथि
शिक्षाविद जुगेश्वर प्रसाद की मनी पुण्यतिथिशिक्षाविद जुगेश्वर प्रसाद की मनी पुण्यतिथिशिक्षाविद जुगेश्वर प्रसाद की मनी पुण्यतिथिशिक्षाविद जुगेश्वर प्रसाद की मनी पुण्यतिथि

शिक्षाविद जुगेश्वर प्रसाद की मनी पुण्यतिथि फोटो : जेपी ग्रुप : बिहारशरीफ जेपी ग्रुप के टैगोर सभागार में पुण्यतिथि मौके पर स्व. जुगेश्वर प्रसाद को श्रद्धांजलि देते लोग। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जेपी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के पथ प्रदर्शक स्व. जुगेश्वर प्रसाद की बुधवार को पुण्यतिथि मनी। प्रमोद सिन्हा ने कहा कि उनका सपना था कि इस जिले में एक ऐसा स्थान हो, जहां जब कोई बच्चा अपना नामांकन करवाये, तो वहां से नौकरी पाकर ही निकले। यहां सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, डीएलएड, बीएड, तीन वर्षिय लॉ, पांच वर्षीय लॉ, फार्मेसी का डीफार्मा, बीफार्मा की पढ़ाई चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।