वाल्मीकिनगर वन कार्यालय में निकला सांप
वाल्मीकि नगर में एक 10 फीट लंबा अजगर वन क्षेत्र कार्यालय परिसर में घुस गया। स्नेक कैचर की टीम ने उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर जटाशंकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया। वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि वन्य जीवों...
Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 28 April 2025 11:23 PM
वाल्मीकिनगर। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर स्थित वन क्षेत्र कार्यालय परिसर में अब वन्य जीव भी अपनी रिपोर्ट खुद पहुंचा रहे हैं। सोमवार की सुबह वन क्षेत्र से भटक कर एक 10 फीट लंबा अजगर वन क्षेत्र कार्यालय परिसर में जा घुसा। तत्काल मौके पर मौजूद स्नेक कैचर की टीम ने सावधानीपूर्वक अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया और जटाशंकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया। इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र पदाधिकारी श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि वन क्षेत्र से सटे होने के कारण वन्यजीवों का विचरण सामान्य घटना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।