Strict Action Against Principals for Not Submitting MDM Reports on E-Shiksha Kosh ई-शिक्षाकोष पर एमडीएम की रिपोर्ट इंट्री कराएं प्राचार्य वरना होगी कार्रवाई : डीपीओ , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsStrict Action Against Principals for Not Submitting MDM Reports on E-Shiksha Kosh

ई-शिक्षाकोष पर एमडीएम की रिपोर्ट इंट्री कराएं प्राचार्य वरना होगी कार्रवाई : डीपीओ

ई-शिक्षाकोष पर एमडीएम की रिपोर्ट इंट्री कराएं प्राचार्य वरना होगी कार्रवाई : डीपीओ ई-शिक्षाकोष पर एमडीएम की रिपोर्ट इंट्री कराएं प्राचार्य वरना होगी कार्रवाई : डीपीओ ई-शिक्षाकोष पर एमडीएम की रिपोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 17 May 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
ई-शिक्षाकोष पर एमडीएम की रिपोर्ट इंट्री कराएं प्राचार्य वरना होगी कार्रवाई : डीपीओ

ई-शिक्षाकोष पर एमडीएम की रिपोर्ट इंट्री कराएं प्राचार्य वरना होगी कार्रवाई : डीपीओ जिले में 32 विद्यालयों के प्राचार्य नहीं भेज रहे मध्याह्न भोजन की रिपोर्ट, शोकॉज एमडीएम डीपीओ ने दो दिनों में मांगा स्पष्टीकरण, एक माह के मांगे दस्तावेज बिहारशरीफ के 19, इस्लामपुर के 12, तो हरनौत प्रखंड के 3 स्कूल नहीं भेज रहे रिपोर्ट दिसंबर में शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष पर रिपोर्ट इंट्री कराने का दिया था आदेश फोटो : एमडीएम : बिहारशरीफ स्कूल में भोजन करते बच्चे। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में एमडीएम योजना का ई-शिक्षाकोष पर रिपोर्ट इंट्री नहीं करने वाले प्राचार्यों पर कड़ी कार्रवाई करने की शिक्षा विभाग ने रणनीति बनायी है।

बिहारशरीफ के 19, इस्लामपुर के 12ई तो हरनौत प्रखंड के तीन स्कूल का रिपोर्ट ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर लाभान्वित बच्चों की संख्या इंट्री नहीं कर रहे हैं। इन स्कूलों के प्राचार्यों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ अंशु कुमारी ने इन स्कूलों के प्राचार्यों से स्पष्टीकरण किया है। कहा है कि कई दिनों से ई-शिक्षाकोष में एमडीएम संचालित होने की रिपोर्ट नहीं की गयी है। इससे स्पष्ट है कि इस कार्य में आपके द्वारा कोई रुचि नहीं ली जा रही है। डीपीओ ने प्राचार्यों को चेताते हुए कहा है कि दो दिनों के अंदर स्पष्ट करें कि किन कारणों से आपके द्वारा विभागीय कार्य में लापरवाही की जा रही है। उन्होंने प्राचार्यों को विगत एक माह का मध्याह्न भोजन संचालन से संबंधित प्रमाण-पत्र की छाया प्रति के साथ जिला मध्याह्न भोजन योजना के कार्यालय में भौतिक रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण का जवाब उपलब्ध कराएं, अन्यथा की स्थिति में जिस दिन की रिपोर्ट पोर्टल पर इंट्री नहीं की गयी है, उन दिनों का मध्याह्न भोजन संचालन नहीं मानते हुए एमडीएम की आवंटित राशि व चावल की कटौती की जाएगी। इन स्कूलों के प्राचार्यो से शोकॉज : एमडीएम डीपीओ ने बताया कि बिहारशरीफ प्रखंड के मुरौरा, जोरारपुर, तेतरावां, दरियापुर,सहोखर, आशानगर, भैंसासुर मॉडल मध्य विद्यालय, मुरारपुर मध्य विद्यालय, नगवां, सोहडीह उर्दू कन्या प्राथमिक, छज्जु खारीकुआं उर्दू कन्या प्राथमिक, गढ़पर कन्या प्राथमिक, पतुआना, खैराबाद, मुरारपुर, हाजीपुर, लहेरी महल्ला, कोनासराय उर्दू प्राथमिक व पहाड़पुर प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्यों से स्पष्टीकरण किया गया है। इस्लामपुर प्रखंड के अंकुरी बाजार, मध्य विद्यालय, खाड़ गोरैया, भवानीपुर, भभौरा, छोटी पैठना, दरियापुर, पिताम्बरपुर, थूरारी,धोबडीहा, फजिलापुर, जोलहबिगहा व नीरपुर प्राथमिक विद्यालय, हरनौत प्रखंड के गोसाईमठ मध्य विद्यालय, मुस्तफापुर, हिरदन बिगहा मुशहरी प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्यों से शोकॉज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।