माउंट लिट्रा स्कूल के सुमित को मिला 93.2 फीसद अंक
माउंट लिट्रा स्कूल के सुमित को मिला 93.2 फीसद अंक माउंट लिट्रा स्कूल के सुमित को मिला 93.2 फीसद अंक

परीक्षा परिणाम : माउंट लिट्रा स्कूल के सुमित को मिला 93.2 फीसद अंक बिहारशरीफ। माउंट लिट्रा स्कूल के सुमित कुमार को 93.2 अंक मिले हैं। इस स्कूल से 10वीं में 24 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से तीन ने 90 फीसद से अधिक अंक लाया है। आर्यन राज 92.8 फीसद और रविराज कुमार को 91.2 फीसद अंक मिला है। पावापुरी जीआईपी स्कूल की टॉपर बनी अंजलि सभी 104 छात्र 10वीं में पास हुए। यहां से 68 छात्र और 36 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थी। इनमें से 25 ने 80 फीसदी से अधिक अंक लाया है। अंजलि कुमारी 91 फीसद अंक के साथ स्कूल टॉपर बनी।
अजीत कुमार कुमार को 91 फीसद तो अनीशा कुमारी को 90 फीसद अंक मिले। दिल्ली पब्लिक स्कूल से 108 छात्र पास : दिल्ली पब्लिक स्कूल से 10वीं में 108 छात्रों ने परीक्षा दी थी। सभी छात्र सफल रहे। 60 छात्रों व 48 छात्राओं ने परीक्षा पास कर स्कूल का नाम रौशन किया है। इनमें से 10 ने 90 फीसदी से अधिक अंक लाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।