Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफFarmers Protest Low Compensation for NH 333A Expansion in Bihar

एनएच 333ए के चौड़ीकरण में फंस सकता है पेच

एनएच 333ए के चौड़ीकरण में फंस सकता है पेच एनएच 333ए के चौड़ीकरण में फंस सकता है पेच एनएच 333ए के चौड़ीकरण में फंस सकता है पेच

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 27 Oct 2024 08:15 PM
share Share

एनएच 333ए के चौड़ीकरण में फंस सकता है पेच माउर, मिर्जापुर व सर्वा के किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन कहा, जमीन अधिग्रहण के एवज में कम दिया जा रहा मुआवजा शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुआवजे को लेकर बरबीघा से शेखपुरा होते झारखंड के पंजवारा तक जाने वाले 333ए नेशनल हाइवे के चौड़ीकरण में पेच फंस सकता है। जमीन अधिग्रहण में कृषि भूमि की दर से रैयतों को विभाग मुआवजा दे रहा है। जबकि, रैयतों का कहना है कि जमीन काफी कीमती है। इस संवंध में डीएम को भी ज्ञापन देकर रैयतों ने बाजार दर से मुआवजा देने की गुहार लगायी है। बरबीघा के माउर निवासी रैयत प्रसुन्न कुमार भल्ला, गोरेलाल सिंह, पप्पु सिंह आदि ने कहा कि बरबीघा के माउर, मिर्जापुर और सर्वा गांव के सैकड़ों लोगों की जमीन का अधिग्रहण एनएच के चौड़ीकरण के लिए किया जा रहा है। एनएचआई द्वारा रैयतों को 82 हजार रुपये डिसमिल की दर से भुगतान करने की बात कही जा रही है। जबकि, अधिग्रहण होने वाली जमीन काफी कीमती है। इसकी कीमत अभी पांच लाख रुपये डिसमिल तक है। रैयतों ने कहा कि यदि अधिक कीमत नहीं मिलती है तो हाईकोर्ट का दरबाजा खटखटायेंगे। शेखपुरा - दनियावां रेल पथ के निर्माण में भी नारायणपुर गांव में जमीन अधिग्रहण में मुआवजे को लेकर पेंच फंसा था, जिसका निदान हाल में ही मुंगेर के लारा कोर्ट द्वारा किया गया। एनएच 333ए को सड़क के दोनों ओर ढाई - ढाई मीटर चौड़ा किया जाना है। इसी को लेकर जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें