Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar is the first state who give free hpv virus vaccine in country

मुफ्त में कैंसर रोधी टीका लगाने वाला बिहार पहला राज्य, बेटियों को इस वायरस से बचाने का लक्ष्य

  • बिहार में 9 से 14 वर्ष की एक करोड़ बच्चियों को टीकाकृत किए जाने का लक्ष्य है और उस अभियान की शुरुआत हो चुकी है। बिहार की बेटियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए राज्य के सभी जिलों के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों औऱ जिला अस्पतालों में एचपीवी का टीका निशुल्क दिया जा रहा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSun, 26 Jan 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
मुफ्त में कैंसर रोधी टीका लगाने वाला बिहार पहला राज्य, बेटियों को इस वायरस से बचाने का लक्ष्य

बिहार देश का पहला राज्य है जहां बच्चियों को राज्य सरकार की ओर से मुफ्त एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) का टीका दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने का सपना तभी संभव हो पाएगा जब देश स्वस्थ होगा। इसी क्रम में बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में 9 से 14 वर्ष की एक करोड़ बच्चियों को टीकाकृत किए जाने का लक्ष्य है और उस अभियान की शुरुआत हो चुकी है।

बिहार की बेटियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए राज्य के सभी जिलों के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों औऱ जिला अस्पतालों में एचपीवी का टीका निशुल्क दिया जा रहा है। शनिवार को गुलमोहर मैत्री संस्था की ओर से नव्या अभियान के तहत मेडिवर्सल अस्पताल में आयोजित एचपीवी टीकाकरण में मुख्य अतिथि के रूप से मौजूद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ये बातें कहीं।

ये भी पढ़ें:कब बनेगा पटना एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन, अलग रास्ता और यू-टर्न बनाने का भी प्लान
ये भी पढ़ें:जमीन माफियाओं की खैर नहीं! बिहार पुलिस ने नकेल कसने के लिए बनाया यह प्लान

उन्होंने कहा कि भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाना तभी संभव होगा जब देश स्वस्थ होगा और देश की बच्चियां स्वस्थ होंगी। बेटियों का जीवन महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि राज्य में मेडिकल हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट पॉलिसी भी जल्द लागू होगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ेगी।

मौके पर मंगल पांडेय ने गुलमोहर मैत्री संस्था की सचिव को राज्य की 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) से टीकाकृत करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि हर 100 महिलाओं में होनेवाले कैंसर में 17 महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर यानी गर्भाशय का कैंसर होता है। इस बीमारी से बचाव संभव है।

ये भी पढ़ें:बिहार में छात्रा को बंदर ने दिया धक्का, छत से गिर कर मौत

मंगल पांडेय ने मेडिवर्सल अस्पताल प्रबंधन को सीजीएचएस (केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना) की दर से ओपीडी एवं पैथोलॉजी सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम और प्रभावी बनाने के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों को एक साथ कार्य करना जरूरी है, जिससे आमजनों को स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने में राहत और सहूलियत हो। इस अवसर पर गुलमोहर मैत्री संस्था की सचिव मंजू सिन्हा सहित अस्पताल के कई चिकित्सक और एसबीआई के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस की सुबह ठंड और कोहरा, कुछ जगहों पर कोल्ड डे; बिहार में मौसम का हाल
अगला लेखऐप पर पढ़ें