Bihar Crime firing during wedding ceremony on bar bala dance grooms friend died शादी समारोह में बार बाला के ठुमके पर ठांय-ठांय, गोली लगने दूल्हे के दोस्त की मौत; वीडियो वायरल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBihar Crime firing during wedding ceremony on bar bala dance grooms friend died

शादी समारोह में बार बाला के ठुमके पर ठांय-ठांय, गोली लगने दूल्हे के दोस्त की मौत; वीडियो वायरल

  • अंजनी अपने माता पिता एकलौता बेटा था। वह पाली गांव से अपने दोस्त के तिलक में शामिल होने के लिए तुतुरही गांव गया था। डांस के दौरान वह स्टेज पर था तभी नीचे से फायरिंग की गयी। गोली लगते ही वह गिर गया और वहीं मौत हो गई।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, गयाTue, 4 Feb 2025 12:51 PM
share Share
Follow Us on
शादी समारोह में बार बाला के ठुमके पर ठांय-ठांय, गोली लगने दूल्हे के दोस्त की मौत; वीडियो वायरल

अहम खबर बिहार के गया से है जहां तिलक समारोह के दौरान गोली चलने से एक युवक की मौत हो गयी। युवक के परिजन जान बूझकर गोली मार हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक की पहचान 26 वर्षीय अंजनी कुमार उर्फ गुड़ेस के रूप में की गयी है। वह कोंच थाना के महाराजा शर्मा का पुत्र था और जिस युवक की शादी होने वाली है उसका दोस्त था। घटना कोंच थाना के तुतुरखी गांव है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों की मांग पर एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच कराई जा रही है। घटना से शादी का माहौल मातम में बदल गया है। तिलक समारोह के मौके पर बार बाला के डांस के दौरान गोलीबारी की गयी थी।

टिकारी एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल और कोंच थानाध्यक्ष धनंजय सिंह मौके कांड की जांच कर रहे हैं। दोनों पदाधिकारियों ने हालात का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक मृतक अंजनी अपने माता पिता एकलौता बेटा था। वह पाली गांव से अपने दोस्त के तिलक में शामिल होने के लिए तुतुरही गांव गया था। तिलक के बाद रात में ऑरकेस्ट्रा डांस का प्रोग्राम था जिसमें बार बालाओं को बुलाया गया था। डांस अपने शबाब पर था कि गोली चल गई और खुशी का माहौल मातम में बदल गया। अधिकांश गेस्ट फरार हो गए। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसकी पुष्टि लाइव हिंदुस्तान नहीं करता।

ये भी पढ़ें:भिखारी महिला के घर रेड में चौंक गई पुलिस; विदेशी सिक्के, जेवर, पावर बाइक जब्त

समाचार चैनल न्यूज18 के अनुसार अंजनी डांसर को पैसे देने के लिए स्टेज पर चढ़ गया। पैसे देने के बाद वह स्टेज पर खड़ा था। इसी दौरान नीचे बैठे एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी। गोली अंजनी को लग गई और वह नीचे गिरकर वहीं पर ढेर हो गया। गोली मारने का आरोप एक ग्रामीण पर लगाया जा रहा है। परिजनों ने स्थानीय चुनाव की रंजिश में हत्या का आरोप लगाया है। अंजनी पैक्स चुनाव में प्रत्याशी विशेष को मदद कर रहा था। इस वजह से गोली मार देने का आरोप परिजन लगा रहे हैं।

मृतक के भाई अखिलेश शर्मा ने आरोप लगाया है कि अगराही पंचायत के पिंटू शर्मा ने उसके भाई अंजनी को जान बूझकर गोली मार दी। उन्होंने डांस के दौरान विवाद भी बात बताई।

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर से गायब 3 लड़कियां दिल्ली में बरामद, ब्यूटी पार्लर में हुई थी दोस्ती