Three girls missing from Muzaffarpur Biahr found in Delhi became friends in beauty parlor मुजफ्फरपुर से गायब हुईं तीन लड़कियां दिल्ली में बरामद, ब्यूटी पार्लर में हुई थी दोस्ती, उसके बाद..., Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsThree girls missing from Muzaffarpur Biahr found in Delhi became friends in beauty parlor

मुजफ्फरपुर से गायब हुईं तीन लड़कियां दिल्ली में बरामद, ब्यूटी पार्लर में हुई थी दोस्ती, उसके बाद...

  • मुजफ्फरपुर से गायब तीन लड़कियों को दिल्ली में बरादम किया गया है। परिजन उन्हें वापस लाने के लिए दिल्ली गये हैं। ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक युवती दो लड़कियों को अपने साथ ले गई थी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाताTue, 4 Feb 2025 10:49 AM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरपुर से गायब हुईं तीन लड़कियां दिल्ली में बरामद, ब्यूटी पार्लर में हुई थी दोस्ती, उसके बाद...

बिहार के मुजफ्फरपुर से गायब तीन लड़कियों को दिल्ली में बरामद किया गया है। शहर के सिकंदरपुर और मोतीझील की एक युवती और दो किशोरियां शनिवार शाम से अचानक गायब हो गईं। एक साथ तीन लड़कियों के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस हरकत में आई और रेल पुलिस से लेकर जिले के सभी थाने की पुलिस को अलर्ट कराया गया। उनके दिल्ली जाने का पता लगाया जा रहा है। परिजन उन्हें वापस लाने के लिए दिल्ली के रिए रवाना हो चुके हैं।

परिजनों ने सिकंदरपुर थाने में शिकायत की थी। इसी बीच दिल्ली जा रही ट्रेन में तीनों लड़कियों को बगैर टिकट के पकड़ा गया। तीनों को दिल्ली में ट्रेन से उतारा गया। पूछताछ में रेल पुलिस को शक हुआ तो उनके अभिभावकों का नंबर लेकर कॉल की गई। परिजनों ने तीनों को तत्काल पुलिस अभिरक्षा में रखने का आग्रह कर उन्हें लाने के लिए निकल गए। बताया गया कि सिकंदरपुर इलाके की दो किशोरियों के साथ जो युवती मिली है वह ब्यूटी पार्लर में काम करती है। मेहंदी लगाने के दौरान दोनों किशोरियों की उससे जान पहचान हुई। बताया गया कि ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती ही दोनों किशोरियों को साथ में लेकर दिल्ली जा रही थीं।

ये भी पढ़ें:जमुई में स्कॉर्पियो को हाईवा ने ठोका, तीन की मौत, 3 की हालत गंभीर

सिकंदरपुर थानेदार रमण राज ने बताया कि दोनों किशोरी और उसके साथ मोतीझील की युवती का सुराग मिल गया है। परिजन उन्हें लाने दिल्ली गए हैं। चूंकि गायब हुई किशोरियों का सुराग मिल गया था इसलिए परिजनों ने मामले की एफआईआर दर्ज नहीं करने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें:बिहार शराब की घूंट पीकर हेडमास्टर मस्त, सरस्वती पूजा में खूब लगाए ठुमके

बता दें कि बीते साल सिकंदरपुर इलाके के बालूघाट और योगियामठ की तीन किशोरियां इसी तरह अचानक गायब हुई थी। बाद में तीनों के शव मथुरा में रेल ट्रक पर मिले थे। अब तक तीनों के मौत और गुमशुदगी के रहस्य को पुलिस नहीं सुलझा पाई है।