बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को वाई प्लस सिक्योरिटी, आईबी रिपोर्ट के बाद बढ़ी सुरक्षा
बिहार के बीजेपी अध्यक्ष और नीतीश सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल को वाई प्लस सुरक्षा दी गई है। केंद्र सरकार ने आईबी की रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया है।
बिहार में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की सुरक्षा बढ़ गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसके बाद बीजेपी नेता एवं नीतीश सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान तैनात होंगे। गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार जायसवाल को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर यह सुरक्षादीगई है।
दिलीप जायसवाल को हाल ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की जगह बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। वे बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री भी हैं। जायसवाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। वे तीन बार के एमएसलसी हैं और उनकी सीमांचल क्षेत्र में खास पकड़ है।
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी राज्य में अपना संगठन मजबूत करने में जुटी हुई है। जायसवाल के नेतृत्व में ही पार्टी आगामी चुनाव में उतरेगी। एक सितंबर से बीजेपी बिहार में सदस्यता अभियान चलाएगी, जिसके जरिए एक करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। दिलीप जायसवाल इस अभियान की जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं।
पिछले हफ्ते ही बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री लेशी सिंह की सिक्योरिटी वाई से बढ़ाकर जेड कर दी गई थी। इसके अलावा एनडीए के दो सांसदों को भी वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई। इनमें नवादा से बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर और सीतामढ़ी से जेडीयू एमपी देवेश चंद्र ठाकुर का नाम शामिल है।