तेजस्वी मंदिर में कसम खाएं कि वो भ्रष्टाचारी नहीं, राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल का RJD को चैलेंज
राजस्व भूमि सुधार मंत्री और बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आरजेडी को चैलेंज देते हुए कहा कि तेजस्वी समेत राजद के नेता मंदिर में कसम खाएं कि वो भष्ट्राचारी नहीं हैं। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में और खुलासे होंगे।
बिहार में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार अपराध, भष्टाचार जैसे तमाम मुद्दों पर नीतीश सरकार पर हमलावर है। और ट्वीट करके निशाना साधते आ हैं। जिसका पलटवार भी एनडीए की नेता करते हैं। इसी कड़ी में राजस्व भूमि सुधार मंत्री सह बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी पर बड़ा हमला बोला है। और चैलेंज किया है कि तेजस्वी मंदिर में चलकर मेरे साथ कसम खाएं कि वह भ्रष्टाचारी नहीं हैं। इतनी सी शर्त है। उन्होने कह कि एक-दो महीने में लोगों को बहुत कुछ पता चलने वाला है।
लालू यादव की आरजेडी पर हमला बोलते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार थी। तब राजस्व विभाग में आरजेडी की दुकान चलती थी। तत्कालीन राजस्व मंत्री आलोक मेहता की फाइल को मुख्यमंत्री ने रोका था। उन्होने कहा कि आरजेडी के नेता मेरे साथ चलें और मंदिर में कसम खा लें कि राजद के नेता भ्रष्टाचारी नहीं है।
जायसवाल ने कहा कि आरजेडी में पापी कौन नहीं है, पहले तलाश कीजिए जाकर, तब जाकर आरोप लगाना चाहिए किसी पर, इन सभी भ्रष्टाचारियों को बोलने का नैतिक हक नहीं है। इन लोगों ने किसी को भी लूटने से छोड़ा नहीं है। इन लोगों को शर्म आनी चाहिए।
इससे पहले राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने भूमि सर्वेक्षण कार्य में बाधा डालने वाले अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी थी। और कहा था कि जो सर्वे में अड़ंगा डालेंगे, भ्रष्टाचार की कोशिश करेंगे, वैसे अफसर और कर्मी नपेंगे। उन पर विभागीय कार्रवाई होगी। मंत्री ने लोगों से अपील की है कि सर्वे में कहीं भ्रष्टाचार की बात दिखे तो सीधे उन्हें फोन या मेल कर सूचना दें।
दिलीप जायसवाल ने अपना मोबाइल नबंर भी सार्वजनिक कर दिया है। जायसवाल ने कहा कि भूमि राजस्व विभाग के पदाधिकारी या कर्मचारी के कारण किसी को अगर दिक्कत होती है तो वो ही जिम्मेदार होंगे।