Young Man Dies After Assault in Shahpur Bihar सुपौल : मारपीट की घटना में इलाज के दौरान एक युवक की मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsYoung Man Dies After Assault in Shahpur Bihar

सुपौल : मारपीट की घटना में इलाज के दौरान एक युवक की मौत

सरायगढ़ के रामनगर गांव में पुरानी रंजिश के कारण 25 वर्षीय मिथिलेश कुमार पांडेय की लाठी-डंडों से मारपीट की गई, जिससे उनकी गंभीर चोटें आईं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 14 May 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : मारपीट की घटना में इलाज के दौरान एक युवक की मौत

सरायगढ़। निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के रामनगर गांव के वार्ड 12 में आपसे रंजिश को लेकर मारपीट की घटना में घायल युवक मिथिलेश कुमार पांडेय 25 साल की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मिथिलेश कुमार 8 मई को रात्रि करीब 10 बजे में अपने घर आ रहा था। रामनगर गांव में ही पुरानी रंजिश के कारण पहले से घात लगाए रामनगर गांव के ही महानंद पांडेय, बालकृष्ण पांडेय, राजेश कुमार पांडेय, रूपेश कुमार पांडेय, राजकिशोर पांडेय, दुर्गानंद पांडेय सहित अन्य लोगों ने मिलकर लाठी डंडे से मारपीट किया।

जिसमें मिथिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मिथिलेश कुमार को सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने इलाज के बाद हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। सुपौल में इलाज के बाद हालत गंभीर होने के कारण घायल मिथिलेश कुमार को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया। 13 मई की रात में दरभंगा जाने के क्रम में मिथिलेश कुमार की मौत रास्ते में ही हो गई। घटना को लेकर परिजनों ने मिथिलेश कुमार के लाश को भपटियाही थाना लाया गया। थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने मिथिलेश कुमार के लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।