Veterinary Camp and Farmer Dialogue Held in Pothia to Assist Livestock Owners किशनगंज: 244 पशुओं का नि:शुल्क इलाज, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsVeterinary Camp and Farmer Dialogue Held in Pothia to Assist Livestock Owners

किशनगंज: 244 पशुओं का नि:शुल्क इलाज

पोठिया में पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय द्वारा 62 वीं किसान संवाद एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। 29 पशुपालक परिवारों को पशुपालन से संबंधित जानकारी दी गई। शिविर में 60 पशुपालकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 16 May 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: 244 पशुओं का नि:शुल्क इलाज

पोठिया। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी, किशनगंज द्वारा शुक्रवार को 62 वीं सुबह-सबेरे किसान संवाद एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन धोमनिया, रायपुर पंचायत, पोठिया में किया गया। इस दौरान 29 पशुपालक परिवारों से संपर्क कर पशुपालन से संबंधित वैज्ञानिक गतिविधियों एवं पशुपालन महाविद्यालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ. हेमंत कुमार, सहायक प्राध्यापक ने बताया कि किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. चंद्रहास के दिशा-निर्देशन में किया गया जिसका उद्देश्य पशुपालकों के द्वार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना एवं पशुपालन से संबंधित समस्याओं से अवगत होकर उनके निराकरण का प्रयास करना है।

इस अवसर पर आयोजित पशुचिकित्सा शिविर में 60 पशुपालकों के 224 छोटे-बड़े जानवरों में गर्भधारण की समस्या, गर्भ की जांच, खान-पान एवं पाचन की समस्या, कृमि की समस्या, प्रजनन की समस्या एवं पशुओं में दूध उत्पादन से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं का इलाज कर उचित परामर्श दिया गया तथा बीमारियों के निदान से संबंधित दवाइयों, खनिज तत्वों, कृमिनाशकों का नि:शुल्क वितरण किया गया। किसान संवाद कार्यक्रम में पशुपालकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं पशुपालन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के प्रयास के लिए वैज्ञानिकों एवं महाविद्यालय का आभार व्यक्त किया। शिविर के सफल आयोजन में महाविद्यालय के 21 वैज्ञानिकों एवं इंटरनी छात्रों ने योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।