Training Workshop for BLOs Held in Saraiyagarh to Enhance Voter Registration बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTraining Workshop for BLOs Held in Saraiyagarh to Enhance Voter Registration

बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

सरायगढ़ में प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीएलओ का कार्यशाला आयोजित किया गया। बीडीओ अच्युतानंद की अध्यक्षता में बूथ संख्या 118 से 164 तक के बीएलओ को निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 16 May 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

सरायगढ़ निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ का कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी अच्युतानंद के अध्यक्षता में बुथ संख्या 118 से 164 तक बूथ का बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर नित्यानंद भार्गव, अशोक कुमार, अमित कुमार और अभिषेक कुमार मौजूद थे। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में बताया गया कि बीएलओ को मतदाता से संबंधित विषेश जानकारी, डोर टू डोर प्रशिक्षण टेस्ट, प्रपत्र 6,7,8 भरने, प्रोजेक्ट वर्क कराया गया। एसडीएम ने उपस्थित बीएलओ को नये मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरे हो गए हैं।उनका

नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा मतदाता इपिक कार्ड में यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी है तो या फिर कोई व्यक्ति स्थानांतरण कर गए हैं तो ऐसे वोटरों के लिए सुधार किए जाएंगे।या फिर एसे मतदाता जिनका नाम एक से अधिक जगह पर मतदाता सूची में नाम अंकित है उनके नाम को मतदाता सूची से हटाने का कार्य भी किया जाएगा। इस मौके पर बीएलओ राजकुमार मेहता, अब्दुल रऊफ, मो. जफीर, विकास कुमार, राज किशोर, प्रमोद कुमार, सत्यनारायण रजक, हरिओम मेहता, अरविंद कुमार, नितीश कुमार, बचनेश्वर पंडित, सुभाष कुमार, लाल बहादुर यादव, शिवनारायण यादव सहित अन्य बीएलओ मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।