Tragic Discovery 18-Year-Old Kanhaiya Das Found Dead in Well in Maheshkhunt खगड़िया : कुंआ में मिला एक सफाईकर्मी का शव, हत्या की आशंका, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Discovery 18-Year-Old Kanhaiya Das Found Dead in Well in Maheshkhunt

खगड़िया : कुंआ में मिला एक सफाईकर्मी का शव, हत्या की आशंका

महेशखूंट के रामचंद्रपुर बहियार में शुक्रवार को 18 वर्षीय कन्हैया दास का शव कुंआ से बरामद हुआ। मृतक झिकटिया पंचायत का सफाईकर्मी था और शुक्रवार को अपने कार्य के बाद लापता हो गया था। परिजनों ने हत्या का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 16 May 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : कुंआ में मिला एक सफाईकर्मी का शव, हत्या की आशंका

महेशखूंट। थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बहियार में शुक्रवार को कुंआ के अंदर एक सफाईकर्मी का शव बरामद किया गया। मृतक थाना क्षेत्र के छोटी झिकटिया गांव निवासी मनचली दास का पुत्र 18 वर्षीय कन्हैया दास बताया जा रहा है। शव मिलते ही परिजनों में मिलने से कोहराम मच गया।वघटना की जानकारी मिलते ही शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची महेशखूंट पुलिस काफी मशक्कत बाद कुंआ से शव बाहर निकाला। मृतक के परिजनों ने रोते-बिलखते बताया कि अपराधियों ने कन्हैया दास की फांसी लगाकर हत्या कर शव कुंआ में फ़ेंक दिया। वह झिकटिया पंचायत के वार्ड पांच में सफाई कर्मचारी था।

शुक्रवार की सुबह अपने वार्ड में सफाई का कार्य कर घर आया था। इसके बाद से लापता था। काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि रामचंद्रपुर बहियार में कुंआ में एक युवक का शव मिला है। घटना के बाद महेशखूंट पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।इधर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया घटना की तहकीकात की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।