पिपरा प्रखंड का जयकुमार हाई स्कूल रतौली में अज्ञात चोरों ने एक एलईडी और एक बैट्री किया गायब
सुपौल के जयकुमार हाई स्कूल रतौली में स्मार्ट क्लास से चोरी की घटना ने प्रबंधन पर सवाल उठाए हैं। अज्ञात चोरों ने एलईडी और बैट्री चुराई। एचएम ने नाइट गार्ड की बहाली की बजाय एक व्यक्ति को नियुक्त किया जो...

सुपौल। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पिपरा प्रखंड का जयकुमार हाई स्कूल रतौली अक्सर अपने मनमानी रवैया और उदासीनता को लेकर चर्चा में रहता है। शुक्रवार को स्कूल के स्मार्ट क्लास में हुई चोरी के बाद एक बार फिर अपने अजूबे नियम कानून को लेकर स्कूल प्रबंधन विवादों में घिर गया है। दरअसल गुरूवार की रात अज्ञात चोरों ने जयकुमार हाई स्कूल रतौली के स्मार्ट का ताला तोड़कर एक एलईडी और एक बैट्री चोरी कर ली। इसके बाद एचएम द्वारा थाना में इसकी शिकायत की गई और शिकायत के बाद जांच को पहुंची पुलिस के सवाल-जवाब में खुद स्कूल एचएम और कर्मचारी उलझते नजर आए।
बताया जा रहा है कि विभाग ने भले ही स्मार्ट क्लास के अधिष्टापन से पहले नाईट गार्ड बहाली का आदेश लेकिन यहां बिना बहाली स्मार्ट क्लास दे दिया गया। यही नहीं इसकी सुरक्षा के लिए एचएम ने गार्ड बहाली करने के बजाए अपने स्तर से एक व्यक्ति को बहाल कर दिया। ग्रामीणों की मानें तो बहाल व्यक्ति खुद नशे में गिरफ्त में डूबा रहता है और इसी के भरोसे स्कूल की लाखों की संपत्ति है। दूसरी ओर एचएम का कहना है कि विभाग से ही आदेशपाल से गार्ड का काम नहीं लेने को कहा गया था। कमेटी की बैठक नहीं होने के कारण अपने स्तर से गार्ड बहाल किया गया। हालांकि विभाग इसे गलत बता रहा है। स्कूल में स्मार्ट क्लास से छात्र नहीं चोर को फायदा: स्कूल में स्मार्ट क्लास की स्थिति को देकर यह कहना गलत नहीं है कि स्कूल में स्मार्ट क्लास छात्र के लिए नहीं बल्कि चोर को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया था। बताया जा रहा है कि स्मार्ट क्लास बना हुआ लेकिन इन्वर्टर के जगह स्कूल में सिर्फ बैट्री था जो अब चोरी हो गया। जनरेटर है लेकिन इसमें लगने वाले बैट्री का कोई अता-पता नहीं है। ग्रामीणों का तो यह भी कहना है कि आज तक बच्चों को इसका लाभ नहीं मिला। उधर, आधा-अधूरा स्मार्ट क्लास को लेकर एचएम विभाग को दोषी ठहरा रहा है। एचएम की मानें तो विभाग से ही इंटरवेर्टर के जगह स्कूल में सिर्फ बैट्री मिला है। यही जनरेटर का आधा-अधूरा सामान को लेकर स्कूल के पास कोई जवाब नहीं है। स्मार्ट क्लास में चोरी से उठ रहे कई सवाल: जयकुमार हाई स्कूल रतौली के स्मार्ट क्लास में हुई चोरी से स्कूल पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। घटना की मानें तो स्मार्ट क्लास में एक महंगी एलईडी के अलावा एक और सस्ता टीवी जिसे छोड़ दिया गया। दूसरी ओर घटना को लेकर स्कूल के एचएम सहित शिक्षक और कर्मचारी भी कुछ कहने से परहेज कर रहे हैं। सूत्रों का तो यह भी कहना है कि अगर मामले की जांच की जाए तो स्कूल से जुड़े लोग ही घटना में सामने आ सकते हैं। हालांकि यह फिलहाल जांच का विषय है। एचएम स्तर से नाईट गार्ड की बहाली गलत: डीपीओ एसएसए प्रवीण कुमार ने बताया कि जयकुमार हाई स्कूल रतौली के स्मार्ट क्लास में चोरी की घटना की जानकारी नहीं है। एचएम स्तर से अगर नाईट गार्ड की बहाली पूरी तरह से गलत है। स्मार्ट क्लास वाले स्कूलों में नाईट गार्ड बहाली करना अनिवार्य है। हालांकि मामले की जानकारी ली जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।