School Safety Program Children Learn to Protect Against Cyclones and Storms किशनगंज :बच्चों को दी गई चक्रवात व आंधी तूफान से बचने की जानकारी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSchool Safety Program Children Learn to Protect Against Cyclones and Storms

किशनगंज :बच्चों को दी गई चक्रवात व आंधी तूफान से बचने की जानकारी

दिघलबैंक। एक संवाददाता मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 17 May 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज  :बच्चों को दी गई चक्रवात व आंधी तूफान से बचने की जानकारी

दिघलबैंक। एक संवाददाता मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को उपस्थित बच्चों को चक्रवात व आंधी तूफान से बचने के उपायों की जानकारी दी गई ।इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में विद्यालय के फोकल शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बच्चों को वज्रपात, चक्रवात एवं आंधी तूफान से होने वाले खतरे से बचाव एवं सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी।इस दौरान श्री सिंह ने उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि आंधी तूफान में घर से बाहर न निकले,अगर घर से बाहर हैं तो पेड़ पौधों एवं बिजली के खंभों से दूर रहें तथा सुरक्षित स्थानों को खोजकर शरण ले लें।

रेडियो टीवी पर मौसम समाचार जरूर सुने।इस दौरान शिक्षकों द्वारा वज्रपात, आंधी तूफान तथा चक्रवात से होने वाले खतरे तथा इससे बचने के उपायों को लेकर मॉक ड्रिल भी कराया गया। मौके पर विद्यालय के अन्य शिक्षक राजेश्वरी कुमारी, उमेश प्रसाद सिंह,कुमारी प्रेम प्रभा,कुमुद कुमारी,ममता कुमारी,उमा कुमारी, जूली कुमारी, कुमुद कुमारी,शबाना नाजनीन आदि भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।