Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरProtest Against Economic Exploitation of Rural People Due to Smart Meters in Bihar

स्मार्ट मीटर में धांधली को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

बिहपुर,संवाद सूत्र - शनिवार को बिहपुर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष बिजली शनिवार को बिहपुर प्रखंड

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 14 Sep 2024 08:14 PM
share Share

शनिवार को बिहपुर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष बिजली शनिवार को बिहपुर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष बिजली स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रहे आर्थिक शोषण के खिलाफ धरना दिया गया।इस धरना में जिप सदस्य मोईन राईन,राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम,अशोक अंबेडकर व पमपम कुमार आदि मौजूद रहे।कहा गया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल में घोर धांंधली होने की शिकायत आम है।स्मार्ट मीटर के नाम पर खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की जनता का शोषण किया जा रहा है।जिसमें उर्पयुक्त विषयों समेत बिहपुर बिजली अनुमंडल में बिल सेटेलमेंट के नाम करीब 17 करोड़ रूपये के हुए अगन/घोटाला की जांच कर उपभोक्ताओं राहत दिलाने व दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की गई।बताया गया कि बिल सेटेलमेंट होने के दो साल बाद उपभोक्ताओं को पूराने बिल के साथ नया करंट बिल की राशि जोड़कर बिल आने लगा है।धरना के उपरांत चार सूत्री मांगों का आवेदन बीडीओ को प्रखंड कार्यालय में सौंपा गया। के नाम पर हो रहे आर्थिक शोषण के खिलाफ धरना दिया गया। इस धरना में जिप सदस्य मोईन राईन,राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम,अशोक अंबेडकर व पमपम कुमार आदि मौजूद रहे।कहा गया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल में घोर धांंधली होने की शिकायत आम है। स्मार्ट मीटर के नाम पर खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की जनता का शोषण किया जा रहा है।जिसमें उर्पयुक्त विषयों समेत बिहपुर बिजली अनुमंडल में बिल सेटेलमेंट के नाम करीब 17 करोड़ रूपये के हुए अगन/घोटाला की जांच कर उपभोक्ताओं राहत दिलाने व दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की गई।बताया गया कि बिल सेटेलमेंट होने के दो साल बाद उपभोक्ताओं को पूराने बिल के साथ नया करंट बिल की राशि जोड़कर बिल आने लगा है।धरना के उपरांत चार सूत्री मांगों का आवेदन बीडीओ को प्रखंड कार्यालय में सौंपा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें