Priya Prerna Wins Gold Medal at Khelo India Youth Games 2025 in Gaya सुपौल : मार्शल आर्ट यांग-ता में स्वर्ण पदक जीत लौटी प्रिया का स्वागत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPriya Prerna Wins Gold Medal at Khelo India Youth Games 2025 in Gaya

सुपौल : मार्शल आर्ट यांग-ता में स्वर्ण पदक जीत लौटी प्रिया का स्वागत

राघोपुर की प्रिया प्रेरणा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में गया जिले में आयोजित मार्शल आर्ट यांग-ता प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने मणिपुर के खिलाड़ी को हराकर यह सफलता...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 16 May 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : मार्शल आर्ट यांग-ता में स्वर्ण पदक जीत लौटी प्रिया का स्वागत

राघोपुर, एक संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत गया जिले में 12 से 14 मई तक आयोजित मार्शल आर्ट यांग-ता प्रतियोगिता में राघोपुर निवासी हरिशंकर खिरहरी की पुत्री प्रिया प्रेरणा ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। शुक्रवार दोपहर वह ट्रेन से राघोपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरान दर्जनों स्थानीय लोगों ने प्रिया प्रेरणा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं मिठाई खिलाकर बधाई दी। प्रिया प्रेरणा के पिता हरिशंकर खिरहरी ने बताया कि प्रतियोगिता में 25 स्टेट के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें अंतिम मैच मणिपुर के बीच हुआ। यहां बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रिया प्रेरणा ने मणिपुर पर जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर लिया।

इधर प्रिया प्रेरणा की सफलता पर जिलेवासियों में हर्ष का माहौल है। उनकी सफलता पर प्रशिक्षिका सुष्मिता सिंह, बिहार यांग-ता के सचिव विकास कुमार झा, सुभम सिंह, नसीम अकरम आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। मौके पर अभिषेक कुमार, अभिनंदन कुमार, शुभम कुमार, राकेश कुमार, नीरज कुमार, सुनील कुमार, सौरभ कुमार, ललित कुमार, दीपक कुमार, काजल कुमारी, रितिका कुमारी आदि मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।