Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरPradhikaran DM Reviews Development Projects in Jagdishpur Block

जगदीशपुर में डीडीसी ने आम लोगों की समस्या सुनी

संबंधित अधिकारियों को दिया त्वरित कार्रवाई का निर्देश विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 7 Sep 2024 07:15 PM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रभारी डीएम सह डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने शनिवार दोपहर जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ डीआरडीए के निदेशक दुर्गाशंकर, एसडीओ धनंजय कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। डीडीसी के दौरे का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तर पर चल रही विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण करना और उनकी प्रगति की समीक्षा करना था। डीडीसी ने कार्यालय के विभिन्न विभागों का दौरा किया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने विकास कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा के पालन पर जोर दिया और निर्देश दिए कि सभी योजनाओं को पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने आम जनता की समस्याओं को भी सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया। डीडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस मौके पर डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों को उनकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए सराहा और उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे जनता की सेवा में तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई अस्वीकार्य है और सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करना चाहिए। डीडीसी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे जनसेवा में अपनी पूरी शक्ति लगाएं और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करें। इस अवसर पर जगदीशपुर के बीडीओ और अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें