Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरNew Kishanganj DM Vishal Raj Assumes Office Prioritizes Government Schemes

किशनगंज: जिले के नये डीएम विशाल राज ने लिया पदभार

किशनगंज। हिंदुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज जिले के नए डीएम विशाल राज ने बुधवार की सुबह

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 11 Sep 2024 11:45 AM
share Share

किशनगंज। हिंदुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज जिले के नए डीएम विशाल राज ने बुधवार की सुबह योगदान कर लिया। ये जिला के 28 वें डीएम होंगे। इन्होंने निवर्तमान डीएम तुषार सिंगला से सुबह 10 बजे पदभार लिया। पूर्णिया जिले के मूल निवासी श्री विशाल 2017 बैच के आई ए एस अधिकारी हैं। वर्ष 2008 में पहले प्रयास में इन्होंने आईआईटी निकाला। आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री ली। महज 11 माह का कार्यकाल पूरा करने के बाद किशनगंज के डीएम तुषार सिंगला का तबादला कर दिया गया। इन्होंने 2 अक्टूबर 23 को किशनगंज डीएम का पदभार ग्रहण किया था। इनका तबादला बेगुसराय डीएम के पद पर किया गया है। वहीं सरकार ने जिले की कमान भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2017 बैच के युवा अधिकारी विशाल राज को सौंपी है। किशनगंज डीएम बनने से पहले वे राज्य परिवहन आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। इस मौके पर नए डीएम विशाल राज ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ निचले तबके तक पहुंचे ये मेरी प्राथमिकता रहेगी। जिले में जो भी लंबित परियोजनायें हैं उसे पूरा कराया जायेगा। अधिकारियो व कर्मी के साथ समन्वय स्थापित कर काम काज किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें