जमुई: पक्षकारों को नोटिस तामिला कराना सुनिश्चित करें
जमुई सिविल कोर्ट परिसर में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने पुलिस थानों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें केस से जुड़े नोटिस देने का...

जमुर्ई: जमुई सिविल कोर्ट परिसर में आगामी 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस बहुउद्देशीय अदालत की तैयारी जारी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सतत् प्रयत्नशील हैं। उन्होंने गुरुवार को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन के प्रशाल में जिले के विभिन्न पुलिस थानों के थाना अधिकारियों के संग बैठक किया और उन्हें पात्र पक्षकारों को अनिवार्य रूप से केस से जुड़े नोटिस को तमिला कराने का निर्देश दिया। उन्होंने आगे कहा कि चौकीदार के जरिए संबंधित पक्षकारों को राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दें और उन्हें लंबित वादों के निस्तारण के लिए प्रोत्साहित करें।
ग्राम कचहरी में लंबित वादों के लिए भी वादियों को चौकीदार के हाथों नोटिस भेजें और उन्हें अदालत में उपस्थित होने के लिए प्रेरित करें। सभी थानाध्यक्ष नामित पुलिस थाने में हेल्प डेस्क का गठन कर लोगों को लोक अदालत की जानकारी दें और इसके फायदे से उन्हें अवगत कराएं ताकि ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण हो सके। उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए हर थाना को नोडल अधिकारी प्रतिनियुक्त किए जाने की सलाह दी। राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए प्रचार-प्रसार को भी तबज्जो देना है। गस्ती वाहन के जरिए भी इससे संबंधित प्रचार करें और राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग दें। डीएसपी मुख्यालय आफताब अहमद , न्यायालय कर्मी मुकेश रंजन समेत सभी पुलिस थानों के अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।