कटिहार: प्रमंडलीय इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट मीट में शामिल हुए छात्र
कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रमंडलीय इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट मीट का आयोजन हुआ, जिसमें इंजीनियरिंग, राजकीय पॉलिटेक्निक और इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के लिए जॉब...

कटिहार। कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रमंडलीय इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट मीट का आयोजन किया गया। मौके पर पूरे प्रमंडल के इंजीनियरिंग, राजकीय पॉलिटेक्निक एवं विभिन्न इंडस्ट्री से जुड़े प्रोफेशनल मौजूद थे। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में सबों ने एक दूसरे से आइडिया और मार्केट की वर्तमान स्थित के बारे में जानकारी शेयर की। कार्यक्रम 11 बजे से शुरू हो गया। जो पांच बजे तक चलेगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तकनीकी संस्थान के बच्चों के लिए जॉब ओरियंटेशन इंटर्नशिप अपॉर्चुनिटी एवं छात्रों के बीच तकनीकी विचार विमर्श किया जाएगा। कार्यक्रम में विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक अहमद मसूद एवं विभाग के प्रमंडलीय स्तर के सहायक निदेशक अपने-अपने विचार साझा करेंगे।
तकनीकी संस्थान एवं उद्योगों के बीच एमओयू की दृष्टिकोण जॉब रिलेटेड तकनीकी स्किल इत्यादि संभावनाओं पर विचार होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।