Imamapur Panchayat Faces Severe Water Shortage and Infrastructure Issues बोले भागलपुर: इमामपुर पंचायत में जल निकासी की व्यवस्था करे प्रशासन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsImamapur Panchayat Faces Severe Water Shortage and Infrastructure Issues

बोले भागलपुर: इमामपुर पंचायत में जल निकासी की व्यवस्था करे प्रशासन

इमामपुर पंचायत में 13 वार्ड हैं, जहां पानी की कमी, नालों की निकासी की समस्या और शिक्षा के अभाव जैसी समस्याएं हैं। प्राथमिक विद्यालय की कमी के कारण बच्चों को एक किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 16 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
बोले भागलपुर: इमामपुर पंचायत में जल निकासी की व्यवस्था करे प्रशासन

हबीबपुर नगर पंचायत से सटे इमामपुर पंचायत का इलाका शहरी क्षेत्र से सटा हुआ है। शहर के नजदीक रहने के बावजूद पंचायत के लोग कई सुविधाओं से वंचित हैं। पीने के पानी का संकट कई वार्डों में बना हुआ है। कई वार्डों में बोरिंग है लेकिन चल नहीं रहा है। पंचायत के वार्डों में जल निकासी के लिए नाले बने हुए हैं। लेकिन नाले के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इमामपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय तक नहीं है। बीमार होने पर मरीजों को सदर अस्पताल या मायागंज अस्पताल जाना पड़ता है। पंचायत के लोगों का कहना है कि पेयजल की बेहतर व्यवस्था हो। नालों के पानी की निकासी के लिए हथिया नाला की तरह बड़ा नाला बनाया जाए।

जगदीशपुर प्रखंड के इमामपुर पंचायत में 13 वार्ड है। पंचायत की आबादी करीब 15 हजार है। पंचायत के अन्तर्गत इमामपुर, सतघरा, मोहिमअलीचक, रेसालाबाद, सदरउद्दीनचक, दाउदचक, मोहज्जमाचक, चमेलीचक और बदरे आलमपुर गांव है। भागलपुर-अमरपुर सड़क के किनारे बसे इस पंचायत में समस्याओं का भंडार है। पंचायत में नालों के पानी की निकासी नहीं होने से लोग परेशान हैं। बरसात में तो पानी गांव में जमा हो जाता है। पीने के पानी का संकट चार वार्ड में बना हुआ है। घरों तक पाइप तो पहुंच गया है। लेकिन पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है। आंगनबाड़ी केन्द्र हैं लेकिन सरकारी भवनों में संचालित नहीं हो रहे हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य की भी स्थिति अच्छी नहीं है। पंचायत के लोग समस्याओं के लिए जनप्रतिनिधि और प्रशासन को जिम्मेदार मान रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार आग्रह के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। चुनाव के समय नेता आश्वासन तो देते हैं। लेकिन जीतने के बाद भूल जाते हैं।

इमामपुर पंचायत की मुखिया इशरत बानो ने बताया कि पंचायत के 13 वार्ड में 16 बोरिंग है। उसमें से छह-सात से ही सही तरीके से जलापूर्ति हो रही है। किसी तरह की समस्या होने पर ठेकेदार को फोन करना पड़ता है। बावजूद समय पर खराबी ठीक नहीं हो पाती है। बिजली बिल रिचार्ज कराने के लिए कई बार आग्रह करना पड़ता है। सभी घरों में नियमित पानी की आपूर्ति होनी चाहिए। गर्मी के दिनों में लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी हो रही है। पूर्व में इमामपुर गांव के सामुदायिक भवन में प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहा था। उसे शाहजंगी पंचायत के मध्य विद्यालय राजबाड़ी में मर्ज कर दिया गया है। अब बच्चों को एक किमी. पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता है। गर्मी और बरसात के दिनों में काफी परेशानी होती है। तीन साल से बच्चे परेशान हो रहे हैं। कई बार अधिकारियों से इमामपुर में प्रावि. खोलने की मांग की गयी। लेकिन अभी तक जमीन चयन की प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी है। पंचायत में सरकारी जमीन की कमी नहीं है। पंचायत के 13 वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र है। तीन केन्द्र ही सरकारी भवनों में संचालित हो रहे हैं। अन्य केन्द्र निजी भवन में संचालित हो रहे हैं। इसके चलते ठीक से उसकी निगरानी नहीं हो पाती है। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए सरकारी भवन का निर्माण होना चाहिए।

सरफराज हसन ने बताया कि पंचायत में सरकारी जमीन की कमी नहीं है। सरकारी जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। प्रशासन को सरकारी जमीन की पहचान कर उसे अवैध कब्जा से मुक्त कराना चाहिए। ताकि विकास की योजनाओं का लाभ पंचायत के लोगों को मिल सके। पंचायत के वार्ड दो, चार, पांच और छह में जलापूर्ति की अच्छी व्यवस्था नहीं है। यहां पीने के पानी का संकट बना रहता है। वार्ड पांच के मो. मोबारक ने बताया कि घरों तक साल भर पहले पाइपलाइन पहुंच गयी है। लेकिन अभी तक पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। नल-जल योजना के तहत सभी घरों में पानी की आपूर्ति होनी चाहिए।

मो. परवेज आलम ने बताया कि पंचायत में पक्की नाला है। लेकिन नाले के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। नाले का पानी इधर-उधर बहता रहता है। बारिश होने पर नाले का पानी सड़क पर बहने लगता है। पंचायत के सभी गांवों के नालों के पानी की निकासी के लिए मुख्य नाला का निर्माण होना चाहिए। ऐसी व्यवस्था हो कि इमामपुर, हबीबपुर और शाहजंगी पंचायत के नालों का पानी मुख्य नाला के माध्यम से सीवरेज प्लांट तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड बहुत पहले बना हुआ है। इसके बाद परिवार में सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लेकिन राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों का नाम जुड़वाने में काफी परेशानी हो रही है। नये सदस्यों का नाम नहीं जुट पा रहा है। आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाना चाहिए। मो. शाह आलम ने बताया कि इमामपुर गांव के प्रावि. को दूसरे स्कूल में मर्ज करने से चार वार्ड के बच्चों को परेशानी हो रही है। स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या कम होने लगी है। इमामपुर में जल्द प्रावि. खुलना चाहिए। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी आग्रह किया गया है। शब्बीर हसन ने बताया कि नाला के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने का असर यहां के लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा। बरसात के दिनों में घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। वार्ड पांच के सभी घरों में पानी पहुंचाने की व्यवस्था होनी चाहिए।

मो. शम्स परवेज ने कहा कि वार्ड 12 में आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए भवन का निर्माण होना चाहिए। पंचायत में स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी नहीं है। केवल टीकाकरण का काम होता है। बीमार होने पर मरीजों को रात में भी इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल या मायागंज अस्पताल जाना पड़ता है।

बोले जिम्मेदार

इमामपुर पंचायत में जल निकासी की समस्या है। नालों के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है। मुख्य नाला बनाने के लिए अधिक राशि खर्च होगी। पूर्व में प्राक्कलन बनाकर प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा गया था। पुन: इसके लिए प्रयास किया जाएगा। जलापूर्ति की व्यवस्था ठीक करने के लिए पीएचईडी के अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा। पंचायत की सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। इमामपुर में प्रावि. खोलने के लिए जगह का चयन किया जा रहा है।

-रघुनंदन आनंद, बीडीओ, जगदीशपुर

कई वार्डों में घरों तक नहीं पहुंच रहा है पानी

इमामपुर पंचायत की मुखिया इशरत बानो ने बताया कि इमामपुर पंचायत में सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। पंचायत के विभिन्न वार्डों में भी ग्राम पंचायत के स्तर से कराए जाने वाले कार्यों को किया जा रहा है। जिन समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन, वरीय पदाधिकारियों और सरकार के स्तर से होना है, उसके पूरा नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इमामपुर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 1, 2, 3, 5, 6 और 7 के लोगों को जलापूर्ति की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पीएचईडी विभाग द्वारा कराये गये बोरिंग से ग्रामीणों के घरों में कनेक्शन दिया जा चुका है। फिर भी किसी अन्य कारण से घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। इस कारण गरीब तबके के ग्रामीणों को तालाब के गंदे पानी से ही कपड़ा धोना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए विभाग को ध्यान देने की जरूरत है।

इमामपुर पंचायत में जल्द बने प्राथमिक विद्यालय

इमामपुर पंचायत के मो. शाह आलम ने बताया कि इमामपुर में प्राथमिक विद्यालय नहीं है। जिसके कारण गांव के बच्चों को स्कूल में पढ़ाई करने के लिए एक किलोमीटर की दूरी तय करके शाहजंगी पंचायत स्थित विद्यालय में जाना पड़ता है। इसके कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होती है। विद्यालय दूर होने के कारण कई बच्चों की पढ़ाई भी छूट गई है। प्रशासन को इस पर ध्यान देकर इमामपुर में पहले की तरह प्राथमिक विद्यालय की अविलंब व्यवस्था करनी चाहिए। इससे बच्चों की शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। शिक्षा का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है, व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। पंचायत के अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र निजी घरों में संचालित हो रहे हैं, जहां बच्चों की उपस्थिति लगभग नगण्य होती है। सभी आंगनबाड़ी केंद्र को अपना भवन उपलब्ध कराने की जरूरत है।

हथिया नाला का निर्माण कराने से दूर होगी परेशानी

मो. रेहान आलम ने बताया कि इमामपुर, हबीबपुर और शाहजंगी ग्राम पंचायत की बड़ी आबादी को नाला के पानी की निकासी की समस्या से जूझना पड़ता है। इसका समाधान आवश्यक है। जबतक तीनों पंचायत के नाला के पानी निकासी के लिए बड़ा नाला निर्माण नहीं होगा, तब तक इन तीनों पंचायत के ग्रामीणों को नाला के पानी की निकासी से जुड़ी समस्या से राहत नहीं मिल सकती है। करोड़ी बाजार से हबीबपुर चौक, इमामपुर होते हुए शाहजंगी रेलवे क्रॉसिंग तक हथिया नाला निर्माण कराया जाना चाहिए। इससे तीनों पंचायत के अलग-अलग गांव के करीब पचास हजार की आबादी को नाला के साथ वर्षा के पानी से जलजमाव की स्थिति से राहत मिलेगी। साथ ही पंचायत के सभी गांव के छोटे नाले के पानी की निकासी बड़े नाला में जाने से समस्या से निजात मिलेगी। घरेलू उपयोग और वर्षा का पानी नाला या इलाके के निचले हिस्से में जाकर जमा रह जाता है, जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है।

पंचायत में सड़क और नाला का निर्माण हो

इमामपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. सरफराज हसन ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या नाला के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था का नहीं होना है। पंचायत के अलग-अलग वार्ड में जलजमाव की समस्या उत्पन्न होने से गंदगी फैल जाती है। बारिश होने पर पंचायत के सतघरा, इमामपुर, नवटोलिया, रेसालाबाग, समेत कुछ जगहों पर काफी जलजमाव हो जाता है। जिसके कारण ग्रामीणों को अपने घरों से बाहर निकलने और आवागमन में घुटने भर पानी में प्रवेश कर गुजरना पड़ता है। पंचायत में सड़क और नाला का निर्माण किया गया है, लेकिन जिला प्रशासन या बड़े अधिकारियों के स्तर से किए जाने वाले कार्य पूरा नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी होती है। इससे इमामपुर पंचायत की करीब बीस हजार की आबादी प्रभावित है। बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही नल-जल योजना की स्थिति भी पूरे पंचायत में ठीक नहीं होने के कारण ग्रामीणों को जलापूर्ति की समस्या का सामना करना पड़ता है। बिजली के जर्जर तार भी खतरे को दावत दे रहे हैं।

इनकी भी सुनिए

इमामपुर पंचायत के सभी नाला के पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। इसके कारण पंचायत के सभी वार्ड के ग्रामीणों को नाला के पानी और गंदगी के बीच रहना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए बड़ा नाला बनाकर पंचायत के सभी वार्ड के नालों को जोड़ देने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

-मो. शम्स तवरेज

इमामपुर पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था नहीं होने से बीमार पड़ने पर ग्रामीणों को भागलपुर के सदर अस्पताल या जेएलएनएमसीएच मायागंज जाना पड़ता है। पंचायत के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कर डॉक्टरों और मेडिकल टीम की तैनाती करनी चाहिए।

-परवेज आलम

पंचायत के पानी की निकासी का किसी बड़े नाला में बहने की व्यवस्था नहीं हो पाना ही उनलोगों की सबसे बड़ी परेशानी है। इसके कारण जलजमाव हो जाता है और गंदा पानी जमा हो जाता है। जिसके कारण इलाके में बदबू फैलने लगती है। यह स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदायक होता है।

-मो. जहांगीर

पंचायत के आसपास के क्षेत्रों में नशा करने वालों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। जिसके कारण स्कूली छात्र-छात्राओं और महिलाओं को घरों से कहीं आने-जाने के दौरान कई बार स्थिति असहज हो जाती है। स्थानीय थाना और पुलिस प्रशासन को नशेड़ियों पर लगाम लगाने के साथ पुलिस गश्ती बढ़ानी चाहिए।

-मो. बदरुद्दीन

इमामपुर पंचायत में कुल 13 वार्ड है, जिसमें से बोरिंग की संख्या 16 है। लेकिन इसमें महज 6 बोरिंग ही चालू अवस्था में है। पीएचईडी द्वारा कराए गए बोरिंग के ठेकेदार की मनमानी के कारण कई बोरिंग से पानी घरों तक नहीं पहुंच पाता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है।

-मो. जावेद

इमामपुर पंचायत की समस्या को लेकर सांसद और स्थानीय विधायक से भी गुहार लगाई गई है। लेकिन बड़ा नाला निर्माण कर पानी की निकासी सुनिश्चित करने और अन्य किसी भी समस्या का समाधान जनप्रतिनिधियों द्वारा नहीं किया गया। इलाके में पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है।

-मो. अशरफ

इमामपुर पंचायत के सभी 13 वार्ड में आंगनबाड़ी केंन्द्र संचालित होता है। लेकिन तीन आंगनबाड़ी के पास ही अपना भवन है। अन्य सभी आंगनबाड़ी केंद्र निजी भवन या आवास में संचालित हो रहा है। इसके कारण अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति नगण्य दिखाई देती है।

-गुलाम ए मुस्तफा

इमामपुर गांव में पहले प्राथमिक विद्यालय संचालित होता था। लेकिन कुछ वर्ष पूर्व विद्यालय को यहां से शिफ्ट कर मध्य विद्यालय राजाबाड़ी शाहजंगी में मर्ज कर दिया गया। इससे गांव के बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। गांव में स्कूल नहीं होने से कई बच्चियां स्कूल नहीं जा पाती हैं।

-मो. परवेज अख्तर

इमामपुर पंचायत की बड़ी आबादी के लिए यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। कई बार ग्रामीणों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है। घर में किसी के बीमार पड़ने पर शहर के बड़े अस्पताल जाने में काफी समय लग जाता है, जिससे कई बार मरीज के साथ अनहोनी भी हो जाती है।

-मो. शब्बीर हसन

पंचायत के वार्ड नंबर चार में बिजली के जर्जर तार की समस्या गंभीर है। हटिया के पास बिजली के नंगे तार काफी नीचे से गुजरते हैं। जिसके कारण हमेशा हटिया में आने वाले लोगों को करंट लगने का डर बना रहता है। जर्जर तार कभी भी टूटकर गिर सकता है, जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है।

-मो. कलाम

वार्ड नंबर 12 चमेलीचक में लकड़ी के पोल पर बिजली का तार गुजरा है। जो जर्जर अवस्था में है। इससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। बिजली विभाग को पंचायत के सभी वार्डों में जर्जर तार और पोल को बदला जाना चाहिए, जिससे किसी भी हादसे की संभावना को दूर किया जा सके।

-मो. मुबारक

इमामपुर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर एक, दो, तीन, पांच, छह और सात में बोरिंग के बाद घरों में पानी का कनेक्शन भी कर दिया गया है, लेकिन घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है जिससे लोगों को दूसरी जगहों से या पड़ोसियों से पानी लेकर काम चलाना पड़ रहा है। पीने का पानी खरीदकर काम चलाना पड़ता है।

-मो. थोटन

शिकायतें

1. इमामपुर पंचायत में नालों के पानी की निकासी के लिए बड़ा नाला नहीं होने के कारण तीन ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। बारिश में जलजमाव से हालत बदतर हो जाती है।

2. बोरिंग और कनेक्शन होने के बावजूद ठेकेदार और पीएचईडी विभाग की उदासीनता से 6 वार्ड में घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है, जिससे ग्रामीणों को खरीदकर पानी पीना पड़ता है।

3. इमामपुर पंचायत में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं। केवल टीकाकरण की व्यवस्था है। बीमार होने पर इलाज के लिए मरीजों को सदर अस्पताल या मायागंज अस्पताल जाना पड़ता है।

4. पंचायत के कई वार्डों में बिजली के जर्जर तार की समस्या है। बिजली का नंगा तार वार्ड चार स्थित हटिया के बीच नीचे से गुजरता है, जिससे अनहोनी की आशंका बनी रहती है।

5. इमामपुर गांव में विद्यालय नहीं होने के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। स्कूल दूर होने के कारण कई बच्चे पढ़ने नहीं जा पाते हैं।

सुझाव

1. इमामपुर पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा होनी चाहिए। ताकि ग्रामीणों को सामान्य बीमारियों में इलाज के लिए सदर अस्पताल या मायागंज अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा।

2. इमामपुर पंचायत में सरकारी जमीन उपलब्ध है, इसलिए वरीय पदाधिकारियों को यहां विद्यालय खोलने की पहल करनी चाहिए। इससे बच्चों को स्कूल जाने में राहत होगी।

3. पानी की सुविधा के लिए पीएचईडी विभाग को बोरिंग की निगरानी के लिए व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे ग्रामीणों को समय पर और पर्याप्त पानी मिल सके।

4. इमामपुर पंचायत में नाला के पानी निकासी के लिए प्रशासन द्वारा मुख्य नाला का निर्माण कर उसे छोटे नाला से जोड़ा जाए, जिससे इलाके में जलजमाव की समस्या दूर होगी।

5. सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन होना चाहिए, जिससे योजना का संचालन पारदर्शी तरीके से हो सके और बच्चों को भी उसका उचित लाभ मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।