हज यात्रा पर हाजियों का जत्था रवाना
भागलपुर से हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों का जत्था गुरुवार को डाउन जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से कोलकाता के लिए रवाना हुआ। वहां से 18 मई को उनकी फ्लाइट मक्का शरीफ के लिए खुलेगी। सामाजिक संगठनों ने...

भागलपुर। हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों का जत्था गुरुवार को डाउन जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से कोलकाता के लिए रवाना हुआ। वहां से 18 मई को उनकी फ्लाइट सऊदी अरब के मक्का शरीफ के लिए खुलेगी। स्टेशन पर अरहम ट्रस्ट सहित कई सामाजिक संगठनों ने हाजियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया और हाजियों को गले लगाकर अलविदा कहा। हज यात्रियों में हाजी सालऊदीन, हाजी रसूल बांदी, हाजी मसूद आलम, हाजी जहाना खातून आदि ने बताया कि यह जत्था हज कमेटी के मध्यम से जाती है और इनमें महिलाएं व बुजुर्ग भी शामिल हैं। मौके पर सैयद जियाउल हक, गुलाब आलम, परवेज खान, हननी खान, मेराज मुनिफ, चुनना आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।