Government Schools Implement Summer Projects for Students on Social Trends and Changes अब शादी-ब्याह के ट्रेंड पर प्रोजेक्ट बनाएंगे छात्र, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsGovernment Schools Implement Summer Projects for Students on Social Trends and Changes

अब शादी-ब्याह के ट्रेंड पर प्रोजेक्ट बनाएंगे छात्र

हिन्दुस्तान विशेष इसबार असाइनमेंट के नाम होगी सरकारी स्कूलों के बच्चों की गर्मी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 16 May 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
अब शादी-ब्याह के ट्रेंड पर प्रोजेक्ट बनाएंगे छात्र

भागलपुर, वरीय संवाददाता। सरकारी स्कूलों के बच्चे अब शादी-ब्याह समेत आसपास के नए-नए ट्रेंड पर प्रोजेक्ट बनाएंगे। शिक्षा विभाग की ओर से इस बार गर्मियों की छुट्टी में छात्रों की पढ़ाई के लिए विशेष तैयारी की गई है। गर्मी की छुट्टी के दौरान छात्र-छात्राएं अपने आसपास की नई चीजों पर प्रोजेक्ट तैयार करेंगे। इस प्रोजेक्ट पर उन्हें नंबर भी मिलेंगे। जबकि छात्रों को अलग-अलग असाइनमेंट पूरा करने के लिए दिया जाएगा। इसको लेकर राज्य मुख्यालय ने भागलपुर समेत सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) को निर्देश दिया है। इसके तहत बच्चों से आसपास की पांच चीजों से जुड़े चार से पांच सवाल भी पूछे जाएंगे।

उन्होंने अपने आसपास क्या बदलाव देखा, सामाजिक-आर्थिक या फिर पारिवारिक माहौल में क्या नए बदलाव आए, इन सबके बारे में भी उनकी समझ जानने की पहल होगी। गौरतलब है कि छात्रों को व्यावसायिक समेत शैक्षणिक शिक्षा देने को लेकर शिक्षा विभाग ने नई तैयारी की है। इसके अनुसार छठी से आठवीं तक के बच्चों के पाठ्यक्रम में बदलाव भी किया गया है। इसके तहत राष्ट्रीय शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की ओर से गर्मी की छुट्टियों के बीच बच्चों के लिए क्वेश्चन बैंक बनाया जा रहा है। इसी क्वेश्चन बैंक के माध्यम से छात्रों की योग्यता की भी परख की जाएगी। एनसीईआरटी नए पैटर्न पर तैयार करा रहा नया क्वेश्चन बैंक छात्रों के लिए एनसीईआरटी टॉपिक के हिसाब से नए पैटर्न पर क्वेश्चन बैंक तैयार कर रहा है। इसबार पाठ नहीं बल्कि टॉपिक के हिसाब से क्वेश्चन बैंक तैयार किया जा रहा है। इसमें इस तरह के सवाल दिए जा रहे हैं जिसका लर्निंग आउटकम भी हो। इसके अनुसार एक-एक छात्र को पांच-पांच असाइनमेंट दिया जाएगा। छात्रों को सारे असाइनमेंट पूरा करने के लिए पूरी गर्मी की छुट्टी उपलब्ध होगी। गौरतलब है कि इस बार गर्मी की छुट्टी 21 मई से लेकर 20 जून तक होगी। जिला शिक्षा विभाग की ओर से इस योजना को लेकर जिला से प्रखंड स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को इसके कार्यान्वयन का निर्देश दिया गया है। कोट------ विभाग की यह पहल सराहनीय है। गर्मी की छुट्टियों में भी छात्रों को पढ़ाई से जोड़े रखने की यह कोशिश है। बच्चों में इससे शैक्षणिक के साथ-साथ सामाजिक स्तर का ज्ञान कौशल भी बढ़ेगा। इसको लेकर सभी बीईओ को निर्देश दिया गया है। -राजकुमार शर्मा, डीईओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।