Fire Devastates Family Home in Bhagwatpur Loss Estimated at 2 5 Lakhs सुपौल : आग लगने से एक परिवार के दो घर जले, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFire Devastates Family Home in Bhagwatpur Loss Estimated at 2 5 Lakhs

सुपौल : आग लगने से एक परिवार के दो घर जले

छातापुर के उधमपुर पंचायत के भागवतपुर वार्ड 10 में शनिवार रात अचानक आग लगने से एक परिवार का आवासीय घर और रसोई घर जलकर राख हो गया। पीड़ित रुखसाना खातून ने 50 हजार नकद सहित अन्य सामान की हानि की शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 May 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : आग लगने से एक परिवार के दो घर जले

छातापुर। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के उधमपुर पंचायत के भागवतपुर वार्ड 10 में शनिवार रात्रि अचानक लगी आग से एक परिवार के एक आवासीय घर सहित एक रसोई घर समेत लगभग ढाई लाख की संपत्ति जलकर राख हो गये। पीड़ित रुखसाना खातून पति अलीशर खान ने छातापुर थाना और अंचल कार्यालय को लिखित आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार रात्रि करीब 11 बजे पीड़ित परिवार अपने घर में सो रहे थे। पड़ोसियों के शोर से जागने पर पता चला कि उनके ही घर में आग लगी है। बताया है कि जिस घर में आग लगी उसी घर में पीड़ित परिवार का कपड़ा, बक्सा आदि सामान रखा हुआ था।

आस पास के ग्रामीणों द्वारा कुछ सामान निकाला गया। परंतु बेटी की शादी हेतु घर में रखा करीब 50 हजार नकद सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए। इस बाबत सीओ राकेश कुमार ने बताया की पीड़ित के क्षति का जायजा लेने राजस्व कर्मचारी को स्थल पर भेजा गया है। निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित को सरकारी स्तर से मिलने वाली मुआवजा का लाभ प्रदान किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।