सर्वेक्षण शिविर में मिले अनुभवों को छात्रों ने किया साझा
गांधी विचार विभाग में चल रहे आठ दिवसीय सर्वेक्षण शिविर का हुआ समापन भागलपुर,

भागलपुर, वरीय संवाददाता पीजी गांधी विचार मंच में बीते आठ दिन से चल रहे आठ दिवसीय सर्वेक्षण शिविर का समापन गुरुवार को हो गया। इसके समापन समारोह के मौके पर शिविर में मिले अनुभवों को पीजी गांधी विचार विभाग के एमए चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने मौजूद लोगों से साझा किया। इस मौके पर छात्रों ने आठ दिवसीय सर्वेक्षण शिविर के अनुभव को भी साझा करते हुए इस दौरान उनके द्वारा संकलित आंकड़ों के आधार पर खादी संस्थाओं की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन किया।
इस दौरान पीजी गांधी विचार विभाग के एमए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा प्रियांशु कुमारी, सरस्वती कुमारी, राहुल कुमार यादव, शिल्पा मिश्रा, जया मिश्रा, सुनीता कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, श्रवण कुमार, सोनू कुमार गुप्ता, विजय कुमार, पियूष, प्रियांशु, राजमणि कुमारी, कैलाश दास, सोनी कुमार, मधुकांत कुमार, रंजीत कुमार, माधुरी कुमारी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वर्तमान में खादी संस्थाओं की स्थिति दयनीय है। पुरानी खादी संस्थाओं के पास खुद की जमीन है, लेकिन इनकी देखभाल करने वाला कोई भी नहीं है। कार्यक्रम में पूर्व शोधार्थी डॉ. शशी कुमार डॉ. सनोज कुमार, मीडिया कर्मी डॉ. विभु रंजन रश्मि कुमारी, संजीव रविदास, विनोद कुमार साह, रॉकी पांडेय, प्रिंस कुमार सागर शर्मा, गौरव कुमार मिश्रा, शिक्षकेत्तर कर्मचारी उमेश कुमार, रामचंद्र रविदास आदि की मौजूदगी रही। कार्यक्रम का संचालन प्रो. मनोज कुमार दास ने किया जबकि स्वागत भाषण डॉ. सीमा कुमारी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।