Demand to Suspend Toll Tax on NH 131A in Katihar-Purnia Route कटिहार-पूर्णिया मार्ग पर टोल टैक्स को स्थगित करने की चैंबर ने की मांग, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDemand to Suspend Toll Tax on NH 131A in Katihar-Purnia Route

कटिहार-पूर्णिया मार्ग पर टोल टैक्स को स्थगित करने की चैंबर ने की मांग

कटिहार । निज संवाददाता नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 3 May 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार-पूर्णिया मार्ग पर टोल टैक्स को स्थगित करने की चैंबर ने की मांग

कटिहार । निज संवाददाता नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के निर्देश पर महासचिव भुवन अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर एन एच 131 ए पर कटिहार -पूर्णिया मार्ग के 12वें किलोमीटर पर लगने वाले टोल टैक्स को स्थगित करने की मांग की है। महासचिव ने बताया कि सांसद तारिक अनवर ने चेम्बर के पत्र को अग्रसारित करते हुए परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री को लिखा है कि झारखंड के साहिबगंज से कटिहार होकर राष्ट्रीय राजपथ 131 ए आंशिक रूप से यातायात हेतु खोला गया है।

गंगा नदी पर मनिहारी के पास बनने वाला सड़क पुल अभी निर्माणाधीन है। कटिहार से पूर्णिया तक राष्ट्रीय राजपथ 131 ए के 12वें किलोमीटर पर दीवानगंज के पास टोल प्लाजा द्वारा टोल वसूली का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने सड़क पुल के साथ निर्माण संपन्न होने के बाद ही टोल की वसूली किए जाने का अनुरोध मंत्री से किया है। कटिहार से प्रमंडलीय नगर पूर्णिया आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों के लिए टोल मुक्त आवाजाही का आग्रह किया है। महासचिव भुवन ने बताया कि कटिहार और पूर्णिया के बीच दोनों ओर से 12-12 किलोमीटर की दूरी पर टोल प्लाजा स्थित है जबकि कार्यशील ग्लोबल नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम वाले निजी वाहन मालिकों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर अपने दैनिक यात्रा के पहले 20 किलोमीटर तक टोल मुक्त भत्ता की सुविधा दी गई है। इस दूरी से आगे वास्तविक यात्रा किए गए किलोमीटर के आधार पर टोल वसूल का प्रावधान है। यह अपडेट सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम 2008 में किए गए संशोधन के बाद किया गया है। कई टोल प्लाजा पर पास ही में रहने वाले गांव के लोगों को भी छूट दी जाती है। यह छूट इसलिए दी जाती है ताकि स्थानीय लोग अपने रोजाना के कामों के लिए आसानी से यात्रा कर सकें। महासचिव ने सांसद के प्रयास को सराहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।