अररिया : अवैध संबंध का भेद खुलने के डर से महिला की हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
अररिया पुलिस ने एक गर्भवती महिला की हत्या का खुलासा किया है। यह हत्या बांसबाड़ी गांव के 55 वर्षीय अब्दुल अहद ने की थी, जिसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। महिला द्वारा पैसे मांगने से परेशान होकर और...

अररिया, निज संवाददाता 24 अप्रैल गुरुवार की शाम अररिया नगर थाना क्षेत्र के बांसबाड़ी स्थित एक मक्का खेत से बरामद महिला की हत्या का अररिया पुलिस ने खुलासा किया है। यह हत्या बांसबाड़ी गांव निवासी 55 वर्षीय अब्दुल अहद ने की थी। गिरफ्तार अब्दुल अहद ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। यह जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को दी। एसपी ने बताया कि महिला से इसका अवैध सम्बन्ध था और वह गर्भवती थी। इसके कारण मृतका द्वारा इनसे बार-बार पैसा मांगा जा रहा था। इससे परेशान होकर एवं भेद खुलने के भय से अब्दुल अहद ने गुरूवार की शाम उसे मकई खेत में मिलने के लिए बुलाया और फिर वहीं उसकी हत्या गला घोंटकर हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि पकड़े जाने से बचने के लिए अब्दुल ने महिला का मोबाइल भी खेत में ही छुपा दिया था। गिरफ्तार अब्दुल की निशानदेही पर छुपाया गया मृतका का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि घटना के त्वरित उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अररिया एवं डीआईयू के साथ विशेष टीम का गठन किया गया था। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई । संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर जब गहनता से पूछ ताछ किया गया तो अंतत: उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। एसपी ने बताया कि इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, अनुसंधानकर्ता अंकुर कुमार सहित मनोज कुमार, हवलदार सूरज प्रकाश निराला आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।