जमुई : 50 कार्टन विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
जमुई में शराब तस्कर ने उत्पाद पुलिस पर हमला किया, जिसके बाद पुलिस ने डुमरी चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन तलाशी शुरू की। एक वाहन से 50 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई। तस्कर पप्पू यादव को गिरफ्तार किया...
जमुई । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शराब तस्कर द्वारा उत्पाद पुलिस पर हमला किए जाने के बाद उत्पाद पुलिस काफी गंभीर हो गई है। सोनो के डुमरी चेक पोस्ट पर लगातार वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इसी दौरान शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर एक वाहन की जांच के क्रम में तहखाना में रखी 50 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि झारखंड के देवघर स्थित ज्योति होटल के समीप से शराब की खेप लेकर शराब तस्कर जमुई के लिए चला था। गुप्त सूचना क्या आधार पर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान डुमरी चेक पोस्ट पर जब टाटा की पिकअप वाहन बीआर06 जीडी 2817 की तलाशी ली गई तो उसके तहखाना में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की रखी हुई मिली। उन्होंने बताया कि इस मामले में शराब तस्कर पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर जमुई के चंद्रमंडी थाना अंतर्गत बसबुटिया गांव का रहने वाला है। वाहन से ऑफिसर चॉइस, रॉयल स्टैग, मैक डोबेल, इंपीरियल ब्लू जैसी विदेशी शराब बरामद की गई है। बरामद शराब की मात्रा 50 कार्टून में 450 लीटर है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि प्राथमिक की दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्गा पूजा को देखते हुए शराब तस्कर काफी सक्रिय हो गए हैं। उत्पाद पुलिस पूरी एहतीयात बरत रही है। किसी भी स्थिति में शराब तस्करों के मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।