जमुई: अभाविप की पहल से दो पंचायतों में जल संकट का समाधान
झाझा प्रखंड के रजला पंचायत और बाराकोला पंचायत में वर्षों से बंद पड़ी नल-जल योजना और खराब चापाकल की मरम्मत पीएचईडी विभाग द्वारा की गई। अभाविप कार्यकर्ताओं की पहल से जल संकट का समाधान हुआ, जिससे...

झाझा, नगर संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के सक्रिय प्रयासों के फलस्वरूप झाझा प्रखंड अंतर्गत रजला पंचायत के वार्ड संख्या-9 में वर्षों से बंद पड़ी नल-जल योजना तथा बाराकोला पंचायत के वार्ड संख्या-1 घोरमारा में खराब चापाकल को पीएचईडी विभाग द्वारा मरम्मत कर पुनः चालू कर दिया गया। इससे दोनों पंचायतों में पीने के पानी की भारी समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है।इस संबंध में अभाविप कार्यकर्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता कार्तिक कुसुम यादव ने बताया कि बीते कई दिनों से इन दोनों क्षेत्रों में जल संकट व्याप्त था। उन्होंने इस जन समस्या को प्राथमिकता पर लेते हुए जिलाधिकारी, जमुई तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से संपर्क किया और मरम्मत कार्य की तत्काल आवश्यकता को ग्रामीणों के हस्तलिखित आवेदन के साथ रेखांकित किया।कार्तिक
ने बताया कि विभाग ने संवेदनशीलता दिखाते हुए जल्द ही तकनीकी कर्मियों को भेजा और स्थानीय सहयोग से दोनों जगहों पर जलापूर्ति बहाल कर दी गई। उन्होंने इस सफल पहल के लिए जिला प्रशासन, पीएचईडी विभाग तथा स्थानीय प्रिंट मीडिया का विशेष आभार जताया, जिनकी जागरूकता और तत्परता से यह कार्य संभव हो सका।ग्रामीणों नाथों यादव, ललिता देवी, रीता देवी, मुरारी यादव समेत अनेक नागरिकों ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अभाविप कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ पानी की सुविधा नहीं, बल्कि सम्मान और राहत से जुड़ा प्रश्न था, जिसे अभाविप ने मजबूती से उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।