जमुई: अभाविप के प्रयास ने लाया रंग, विभाग ने दिखाई सक्रियता, एनएच 333 ए की मरम्मत का कार्य हुआ शुरू
झाझा, नगर संवाददाता अभाविप कार्यकर्ताओं के प्रयास और इस बाबत मीडिया में प्रमुखता से

झाझा, नगर संवाददाता अभाविप कार्यकर्ताओं के प्रयास और इस बाबत मीडिया में प्रमुखता से छपी खबर ने एक दिन में रंग लाया। विभाग ने सक्रियता दिखाई और परिणाम यह हुआ कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरम्मति का कार्य शुरू हुआ। एनएच 333 ए की जर्जर अवस्था एवं आमजनों तथा राहगीरों वाहन चालकों को हो रही परेशानी की ओर विभाग के उच्च अधिकारी का ध्यान आकर्षण फलीभूत साबित हुआ और आनंद-फानन में विभाग ने मरम्मति का कार्य शुरू किया। झाझा-सिमुलतला राष्ट्रीय राजमार्ग पर सतीघाट मोड़ के पास टूटी सड़क की जर्जर अवस्था को लेकर अभाविप के कार्यकर्ताओं की पहल और प्रयासों के परिणामस्वरूप यह संभव हुआ। उक्त मार्ग पर गड्ढों और जल-जमाव के कारण स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। आम राहगीरों के साथ-साथ दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए अभाविप के सोशल मीडिया संयोजक कार्तिक कुसुम यादव ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की थी। श्री यादव ने टूटी सड़क की तस्वीरें अधिकारियों को भेजते हुए कहा था, "यह मार्ग हजारों लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। सड़क की खराब स्थिति के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है। प्रशासन को इस ओर तत्काल ध्यान देना चाहिए।" अभाविप की इस पहल के बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया है। स्थानीय लोगों ने अभाविप के इस प्रयास की सराहना की और श्री कार्तिक का आभार व्यक्त किया।
स्थानीय नागरिको ने कहा, "यह सड़क लंबे समय से खराब थी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के प्रयासों से आज सड़क का मरम्मत कार्य शुरू हुआ है, जिससे हमें राहत मिलेगी।" यह मरम्मत कार्य जारी है और जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। अब लोगों को बेहतर सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा और यातायात सुगम हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।