Transformer Overload Causes Frequent Power Outages in Bhbua Peak Load Reaches 13 MW गर्मी बढ़ते ही फ्यूज व फाल्ट की दर्ज होने लगी 10-15 शिकायतें, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTransformer Overload Causes Frequent Power Outages in Bhbua Peak Load Reaches 13 MW

गर्मी बढ़ते ही फ्यूज व फाल्ट की दर्ज होने लगी 10-15 शिकायतें

गर्मी बढ़ने के साथ भभुआ शहर में ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने से रोजाना 10-15 शिकायतें आ रही हैं। रात के समय अधिकतम 12 से 13 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है। शिकायतों को दूर करने के लिए तीन शिफ्ट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 16 May 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी बढ़ते ही फ्यूज व फाल्ट की दर्ज होने लगी 10-15 शिकायतें

रात में ट्रांसफॉर्मर पर बढ़ जा रहा है लोड, केबल व ट्रांसफार्मर में उत्पन्न होने लगता है फ्यूज उड़ने व फॉल्ट मारने की शिकायत शहर के उपभोक्ताओं की शिकायत दूर करने को तीन शिफ्ट में कर्मियों की लगी ड्यूटी केबल में शिकायत आने पर एक घंटा व ट्रांसफार्मर की मरम्मत में लग रहा आधा घंटा ग्राफिक 12 से 13 मेगावाट बिजली की पीक आवर में होती है खपत 10 मेगावाट बिजली की सामान्य समय में पड़ रही है जरूरत 8 से 10 शिकायतें आ रही हैं सामान्य समय में 10 से 15 पीक आवर में आ रही हैं शिकायतें (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि।

गर्मी बढ़ते ही भभुआ शहर में फ्यूज उड़ने व फाल्ट मारने की रोजाना 10-15 शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। यह समस्या ज्यादातर रात में तब हो रही है, जब ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ रहा है। केबल में शिकायत आने पर एक घंटा व ट्रांसफार्मर की मरम्मत करने में आधा घंटा का समय लग जा रहा है। इतनी देर तक उपभोक्ताओं को गर्मी का सितम सहना पड़ रहा है। विद्युत बोर्ड के अधिकारी रात के समय को पीक आवर मान रहे हैं। इस वक्त 12 से 13 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है। जबकि सामान्य समय में 10 मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ रही है। पूछने पर बताया गया कि सामान्य समय में फ्यूज व फाल्ट की 5-8 शिकायतें मिल रही हैं। बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि जिले में बिजली की कटौती भले नहीं हो रही है, पर फ्यूज उड़ने व फाल्ट मारने की समस्या से उपभोक्ताओं की दिक्कत बढ़ गई है। उनका कहना है कि इस समस्या को दूर करने के लिए कर्मियों की ड्यूटी तीन शिफ्ट में लगाई गई है। प्रत्येक शिफ्ट में चार कर्मी ड्यूटी कर रहे हैं। अधिकारी बताते हैं कि सामान्य समय में शहर के सभी 25 वार्ड के उपभोक्ताओं के लिए 10 मेगावाट बिजली की आवश्यकता पड़ रही है। जबकि पीक आवर यानी रात में 10 बजे के बाद 12 से 13 मेगावाट बिजली की खपत हो जा रही है। बिजली पर्याप्त मिल रही है। उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत नहीं है। कनीय अभियंता कर रहे हैं मॉनिटरिंग कनीय अभियंता बताते हैं कि किसी ट्रांसफार्मर पर अचानक लोड बढ़ जाने या किसी खास इलाके में लोड के बढ़ने से फ्यूज उड़ने व फाल्ट मारने की दिक्कत आ रही है। जैसे ही शिकायत कॉल सेंटर को मिलती है, मिस्त्री को इसकी जानकारी देकर उसे ठीक कराया जाता है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि सुबह 6:00 से दोपहर 2:00 बजे तक, दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक एवं रात 10:00 से सुबह 6:00 बजे तक नियमित रूप से बिजली मिस्त्री शहरी क्षेत्र में भ्रमण करते हैं। इसकी मॉनिटरिंग वह खुद कर रहे हैं। क्या कहते हैं उपभोक्ता उपभोक्ता संतोष कुमार सिंह, मनोज कुमार पांडेय, पवन कुमार इस्तखार आलम ने बताया कि गर्मी में मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है। मच्छरदानी, क्वायल, अगरबत्ती, लिक्विड भी काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में जब रात के वक्त बिजली गुल होती है, तब परेशानी बढ़ जाती है। सूचना देने के काफी देर बाद मिस्त्री फ्यूज व फाल्ट को ठीक करने मिस्त्री पहुंचते हैं। पूछने पर कहते हैं कि दूसरी तरफ की खराबी दूर कर रहे थे। रात में बिजली कटने पर बच्चे ज्यादा परेशान कर रहे हैं। कोट शहर में बिजली कटौती नहीं हो रही है। सामान्य समय में 10 मेगावाट बिजली दी जा रही है और पीक आवर में 12 से 13 मेगावाट बिजली आपूर्ति हो रही है। फ्यूज-फाल्ट की समस्या आने पर उसे दूर कर उपभोक्ताओं को नियमित बिजली दी जा रही है। प्रदीप कुमार प्रजापति, कनीय अभियंता, शहरी फोटो 16 मई भभुआ- 7 कैप्शन- चैनपुर पथ में स्थित बिजली बोर्ड के कार्यालय में शुक्रवार को शिकायत करने पहुंचे उपभोक्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।