ANM School Students Raise Awareness on National Dengue Day with Rally and Pledge for Dengue-Free District डेंगू से बचाव के लिए शहर में निकाली गई जागरूकता रैली, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsANM School Students Raise Awareness on National Dengue Day with Rally and Pledge for Dengue-Free District

डेंगू से बचाव के लिए शहर में निकाली गई जागरूकता रैली

एएनएम स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया। सिविल सर्जन ने बताया कि डेंगू एक गंभीर बीमारी है। छात्राओं ने डेंगू मुक्त जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 16 May 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
डेंगू से बचाव के लिए शहर में निकाली गई जागरूकता रैली

एएनएम स्कूल की छात्राओं ने प्रभातफेरी कर लोगों को किया जागरुक राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जिले को डेंगू मुक्त बनाने की शपथ भी ली गई (पेज चार) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर शुक्रवार को सदर अस्पताल व शहर में जागरूकता अभियान चलाया गया। एएनएम प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया। सिविल सर्जन डॉ. विदेश्वरी रजक ने कहा कि डेंगू एक गंभीर बीमारी है, जो जानलेवा साबित होता है। डेंगू मच्छर से बचाव ही इस बीमारी से बचाव हैं। जिले को डेंगू मुक्त बनाने की शपथ भी ली गई। जिले से डेंगू को समाप्त करने में सहयोग देने, अपने घर के आसपास जलजमाव नहीं होने देने, मच्छरों को पनपने से रोकने, मच्छरदानी लगाकर सोने की अपील की।

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सत्यवरूप ने बताया कि सावधानी ही डेंगू से बचाव है। डेंगू बीमारी संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर दिन में काटता है। यह स्थिर और साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ में दर्द तथा आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक, मसूड़ों से खून या उल्टी के साथ रक्तस्राव होना डेंगू के मुख्य लक्षण है। एसीएमओ डॉ. शान्ति कुमार मांझी ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में डेंगू बीमारी का नि:शुल्क इलाज एवं जांच की जाती है। सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू जांच के लिए कीट है। जिले में नहीं हैं एक भी डेंगू मरीज एसीएमओ डॉ. शांति कुमार मांझी ने बताया कि जिले में अभी एक भी डेंगू के मरीज नहीं हैं। बरसात शुरू होते ही डेंगू मच्छर का प्रकोप बढ़ने लगता है। इससे पूर्व ही इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान के साथ दवा का छिड़काव किया जाता है। साथ ही लोगों को सलाह दी जाती ही कि अचानक तेज बुखार आए तो एक बार डेंगू की जांच जरूर करवाएं। मौके पर वेक्टर जनित रोगी नियंत्रण पदाधिकारी रोहित कुमार, सीफार प्रतिनिधि अशोक कुमार मौजूद रहे। फोटो- 16 मई भभुआ- 10 कैप्शन- सदर अस्पताल परिसर से शुक्रवार को डेंगू से बचाव को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली में शिामल सीएस डॉ. विंदेश्वरी रजक व छात्राएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।