शादी होने पर बात बंद कर दी, नाराज दोस्त ने दारोगा की बहन की खौफनाक हत्या कर दी
पटना में ट्रेनी दारोगा की बहन संजना की बेरहमी से हत्या उसके बचपन के दोस्त सूरज ने की थी, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने संजना के मुंह में गैस सिलेंडर का पाइप लगाकर आग लगा दी थी।

बिहार की राजधानी पटना में एसके पुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी में दारोगा की बहन संजना के खौफनाक मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया। पुलिस ने दावा किया है कि संजना की हत्या उसके बचपन के दोस्त सूरज ने ही की थी। सूरज की शादी होने के बाद संजना ने उससे बातचीत बंद कर दी। इसी बात से वो नाराज था। आरोपी सूरज कुमार मुजफ्फरपुर के सकरा थाने के रघुनाथपुर का रहने वाला है। पुलिस ने गुरुवार अलसुबह 3 बजे उसे वैशाली जिले के सुक्की थाने के हरलोचनपुर से गिरफ्तार कर लिया। संजना उसी के बगल के सबहा गांव की रहने वाली थी।
पुलिस का दावा है कि पकड़े जाने के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि छठी क्लास से ही संजना के साथ उसकी दोस्ती थी। इसी साल मार्च माह में उसकी (सूरज) शादी हो गई। इसके बाद संजना ने उससे बातचीत बंद कर दी। इस पर वह बात करने का दबाव बनाने लगा, लेकिन संजना ने इनकार कर दिया। वारदात के दिन वह उसके घर पहुंचा और संजना का मोबाइल और लैपटॉप चेक करने लगा।
फिर गुरुवार की दोपहर साढ़े 3 बजे दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। इस पर उसने कैंची से संजना के ऊपर जानलेवा प्रहार कर दिया। इससे वह बुरी तरह जख्मी होकर बेहोश हो गई। पुलिस की मानें तो सूरज ने किचेन में रखे गैस सिलेंडर को कमरे में लाकर उसके पाइप को खोल दिया। फिर संजना के शरीर में आग लगा दी। आरोपी मुजफ्फरपुर स्थित वेटनरी दुकान में काम करता है।
हत्याकांड को सुलझाने में शामिल एसके पुरी थानेदार प्रभात कुमार और अनुसंधानकर्ता दारोगा स्वाती कुमारी ने अहम भूमिका निभाई। दोनों पुलिसकर्मियों को पुरस्कृ़त किया जाएगा।
सबूत मिटाने की कोशिश
पुलिस की मानें तो वारदात के बाद सूरज ने संजना के मोबाइल और लैपटॉप को ले लिया। इसके अलावा उस कैंची को भी वह अपने साथ ले गया, जिससे संजना पर हमला किया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि लैपटॉप, मोबाइल समेत अन्य सामान को उसने गंगा नदी में फेंक दिया है।
हत्या के बाद नए कपड़े खरीदे
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सूरज ने संजना की हत्या करने के बाद वैशाली जिले के महुआ में नए कपड़े खरीदे। इसके बाद उन कपड़ों को कहीं रख दिया, जिसे पहनकर उसने हत्या की थी। पुलिस उन कपड़ों को बरामद करने की कोशिश कर रही है।
हत्या का सीन री-क्रिएट करेगी पुलिस
हत्या के सीन को पुलिस री-क्रिएट करेगी। सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि आरोपित ने पुलिस से बचने के लिए हुलिया बदलने की कोशिश की थी।