Young Man Found Hanging from Tree in Bihar Suicide Note Discovered पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsYoung Man Found Hanging from Tree in Bihar Suicide Note Discovered

पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

बछवाड़ा में एक युवक का शव पीपल के पेड़ से लटका मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक के बैग से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने खुद को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 15 May 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी संख्या- 22 बी से उत्तर बछवाड़ा-मरांची गांव जाने वाली सड़क के किनारे बुधवार की शाम पीपल के एक पेड़ पर फंदे से लटका एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शाम करीब 7 बजे के बाद सड़क से गुजरने वाले राहगीरों ने उक्त युवक का शव पेड़ की एक टहनी से लटकता देखा। युवक काले रंग का फुल पैंट व ब्लू रंग का फुल शर्ट पहना था उसके पीठ पर एक बैग भी टंगा था। इस मामले की खबर फैलते ही शव को देखने आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।बछवाड़ा

थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल के बाद स्थानीय चौकीदार की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। पुलिस ने उक्त युवक के पीठ पर रखे थैले की तलाशी ली। थैले से उसके पहनने के कुछ कपड़े व एक सुसाइड नोट भी मिला। सुसाइड नोट के आधार पर ही पुलिस ने शव की पहचान की। मृतक की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा-एक पंचायत के वार्ड संख्या-7 निवासी स्व. रामबहादुर राय के 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है। बताया गया है कि मृतक तीन भाइयों में मंझला था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवक के बैग से मिले सुसाइड नोट में घटना का जिम्मेवार उक्त युवक ने खुद को बताया है। उसने कहा है कि इस घटना में उसके परिजन को परेशान नहीं किया जाय। थानाध्यक्ष ने बताया कि सुसाइड नोट के अक्षरों का मिलान युवक के हस्तलिखित अन्य दस्तावेजों अथवा पूर्व के हस्ताक्षर से करने के बाद ही इसकी सत्यता प्रमाणित हो सकती है। वैज्ञानिक तरीके से भी घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं अनुसंधान के बाद ही उक्त युवक की हत्या या आत्महत्या के बिंदु पर कुछ कहा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।