सेंट जूड्स विद्यालय बरौनी के छात्रों ने लहराया परचम
सेंट जूड्स विद्यालय बरौनी के कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। कक्षा 12वीं में मो. अबू तल्हा ने 92.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि...

बरौनी, निज संवाददाता। सेंट जूड्स विद्यालय बरौनी के कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त कर शैक्षणिक उत्कृष्टता की एक नई मिसाल पेश की है। कक्षा 12वीं परीक्षा में कुल 116 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और सभी ने सराहनीय प्रदर्शन किया। इसमें विद्यालय के मेधावी छात्र मो. अबू तल्हा ने 92.8 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आस्था कुमारी लुहरूका ने 88.6 फीसदी, मो.अरमान ने 88.4 फीसदी, आयुष कुमार ने 87.2 फीसदी व शिवम कुमार ने 86.4 फीसदी अंक प्राप्त किया। 10वीं में कुल 224 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में भाग लिया।
इसमें अर्पित सिन्हा ने 96 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा पीयूष कुमार ने 95.6 फीसदी, आयुष राज ने 95.4 फीसदी, शालू कुमारी ने 94.6 फीसदी, रवि आनंद ने 93.8 फीसदी अंक प्राप्त किया। इस बार के परीक्षा परिणाम में 30 छात्र ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। 85 छात्र ने 80 फीसदी व 90 छात्र ने 70 फीसदी से अधिक और शेष विद्यार्थियों ने 60 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्णता की श्रेष्ठता को बनाए रखा। विद्यालय के अध्यक्ष शंकर कुमार, प्रबंध निदेशक ओम नारायण, शैक्षणिक निदेशक राहुल कुमार व प्राचार्य संतोष पाण्डेय ने सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।