भीम समग्र सेवा अभियान के तहत 102आवेदन निष्पादित
नावकोठी में अनुसूचित जाति व जनजाति के विकास हेतु भीम समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। पहसारा पूर्वी और समसा पंचायत में यह शिविर आयोजित किया गया। कुल 106 आवेदन प्राप्त हुए,...

नावकोठी, निज संवाददाता। अनुसूचित जाति व जनजाति के समग्र विकास एवं उत्थान हेतु प्रखंड की दो पंचायतों में भीम समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। इसमें पहसारा पूर्वी एवं समसा पंचायत हैं। यों शिविर के पूर्व ही विभिन्न 22विभागों में समस्याओं व समाधान के लिए प्रशासनिक कसरत आरंभ थी। फिर भी सरकारी दिशा निर्देश के आलोक में अनुसूचित जाति मुहल्ले में शिविर आयोजित की गयी। बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने बताया कि पहसारा पूर्वी के देवरा तथा समसा के मिडिल स्कूल में कैम्प का आयोजन किया गया था।कैंप के पूर्व प्राप्त आवेदन 80,स्वीकृत79, लंबित 59,कैम्प की तिथि में प्राप्त आवेदन 26,स्वीकृत 23,लंबित19 कुल प्राप्त आवेदन 106,कुल निष्पादित 102,कुल लंबित 78 हैं।मौके
पर सीओ सूरज कुमार, राजस्व अधिकारी अखिलेश राम, पंचायत सचिव राम विनय सिंह, विकास मित्र अर्चना कुमारी, रानी कुमारी, पंचायत रोजगार सेवक, आवास सहायक, आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।