नावकोठी इंडेन गैस एजेंसी से बदमाशों ने साढ़े तीन लाख रुपये लूटे
नावकोठी के मोनू इंडेन गैस एजेंसी में बदमाशों ने शुक्रवार को साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए। चार नकाबपोश बदमाश पिस्तौल के साथ आए और सभी कर्मचारियों को बंद कर दिया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा तोड़ा और फिर...

नावकोठी, निज संवाददाता। नावकोठी स्थित मोनू इंडेन गैस एजेंसी से बदमाशों ने साढ़े तीन लाख रुपये शुक्रवार को लूट कर चलते बना।घटना देर शाम लगभग साढ़े छह बजे की बतायी गयी।घटना के बाद एसडीपीओ मंझौल नवीन कुमार, पुलिस निरीक्षक बखरी आनंद कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज प्रसाद एवं पुलिस बल पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गये।घटना के संबंध में मोनू इंडेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर कुमार दिवाकर ने बताया कि शाम के लगभग साढ़े छह बजे सभी एजेंसी कर्मी दिन भर का कलेक्शन जमा कर रहे थे।चार नकाबपोश बदमाश पिस्तौल के साथ गैस एजेंसी के मुख्य द्वार पर एक अपाची पर सवार होकर दक्षिण दिशा से आये।सबसे
पहले एक पिक अप भान के ड्राइवर मुकेश कुमार को गाली-गलौज दिया। पिस्तौल लहराते हुए सभी स्टाफ को गैस एजेंसी के कार्यालय में बंद कर दिया तथा पहले सीसीटीवी का कैमरा तोड़ा तथा सभी स्टाफ को धमकी देते हुए साइलेंट रहने को कहा।एजेंसी मालिक के पास रखे लगभग साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिया।फिर कार्यालय का गेट बंद कर दिया। मुख्य द्वार का भी गेट बंद कर चारों चलते बने। एजेंसी मालिक ने बताया कि इसके बाद दूसरे स्टाफ से गेट खुलवाया गया तथा पुलिस को सूचना दी गयी। उन्होंने कहा कि इस घटना से एजेंसी कर्मी दहशत में हैं।घटना के वक्त एजेंसी के प्रबंधक विकास कुमार,मो रियाज,कारी सिंह, मुकेश कुमार,अजीत सिंह, राजीव कुमार,प्रिंस कुमार सहित सारे गैस एजेंसी कर्मी मौजूद थे।वे दिन भर का सेल जमा करने के लिए जुटे थे।सभी कर्मियों को बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर उनके निजी रुपये व मोबाइल भी ले लिया।कुछ लोगों का मोबाइल सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। इधर, एसडीपीओ मंझौल नवीन कुमार व थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि घटना का शीघ्र उदभेदन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।