राष्ट्रव्यापी मॉकड्रिल को सफल बनाने में आगे आयें जिलेवासी: मंत्री
बेगूसराय में, भारत सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह ने नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं और छात्रों से अपील की है कि वे 7 तारीख को होने वाले राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल में भाग लें। यह ड्रिल आपातकालीन स्थितियों...

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। जिले में होने वाले मॉक ड्रिल से पूर्व भारत सरकार के मंत्री- सह- सांसद गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के आम नागरिकों,भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं छात्रों से अपील करते हुए कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार सात को देशभर में सिविल डिफेंस की तैयारियों को परखने के लिए एक राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। यह अभ्यास संभावित आपातकालीन स्थितियों में नागरिकों की तत्परता, आत्मरक्षा क्षमता तथा सुरक्षा उपायों की कार्यप्रणाली को सशक्त बनाने हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है। मॉक ड्रिल के माध्यम से एयर रेड सायरन का परीक्षण, नागरिकों एवं विद्यार्थियों को आत्मरक्षा व सुरक्षा उपायों का प्रशिक्षण, ब्लैक आउट एवं ढांचों की कैमोफ्लाज प्रक्रिया का अभ्यास व आपातकाल में त्वरित निकासी की योजना का कार्यान्वयन शामिल है।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने लोंगो से अपील करते हुए कहा कि हम सभी नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं, भाजपा कार्यकर्ताओं, समाजसेवकों, व शिक्षण संस्थानों से स्वयंसेवक के रूप में भाग लेने की अपील करते हैं। आपकी सक्रिय भागीदारी न केवल समाज को आपदाओं के प्रति सजग बनाएगी, बल्कि एक सुरक्षित और जागरूक भारत के निर्माण में भी योगदान देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।