Manjhaul Police Arrests Two Accused in Assault Case मंझौल: मारपीट मामले में दो गिरफ्तार, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsManjhaul Police Arrests Two Accused in Assault Case

मंझौल: मारपीट मामले में दो गिरफ्तार

मंझौल में मारपीट के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों संदीप शर्मा और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया। पीड़ित नीतीश कुमार ने बताया कि अभियुक्तों के भाइयों ने पहले गाली-गलौज की और फिर घर पर धावा बोलकर परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 28 April 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
मंझौल: मारपीट मामले में दो गिरफ्तार

मंझौल। मारपीट मामले में दर्ज मंझौल थाना कांड संख्या 27/25 में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए मंझौल थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि मंझौल पंचायत 01 के वार्ड 03 निवासी रामविलास शर्मा के पुत्र संदीप शर्मा एवं अरुण शर्मा के पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। दर्ज एफआईआर में पीड़ित नीतीश कुमार ने बताया है कि पहले उसकी दुकान पर गिरफ्तार अभियुक्तों के भाइयों द्वारा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद घर पहुंचने पर नामजद अभियुक्तों ने हरवे-हथियार से लैस होकर पीड़ित के घर धावा बोल दिया। इस दौरान पीड़ित के माता-पिता एवं भाई के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। वहीं, स्थानीय लोगों ने 112 नंबर की पुलिस को मारपीट की घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस टीम ने सभी जख्मियों को उठाकर इलाज के लिए मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया। वहीं, पीड़ित के द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में आठ लोगों को नामजद किया गया है जिसमें से दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। दोनों नामजद अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है जबकि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।