बच्चों के पोषण व पढ़ाई का खास ख्याल रखें सेविकाएं: सीडीपीओ
फोटो नं.13,बछवाड़ा प्रखंड के अंबेडकर सभा भवन में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण देती सीडीपीओ अंजना कुमारी व महिला पर्यवेक्षिकाएं।

बछवाड़ा, निज संवाददाता। आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों के समग्र विकास के लिए उनकी स्कूल पूर्व शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का पोषण बेहद जरूरी है। बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को खास ध्यान रखने की जरूरत है। ये बातें बछवाड़ा बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजना कुमारी ने शुक्रवार को कही। वे प्रखंड कार्यालय स्थित अंबेडकर सभा भवन में शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए पोषण भी पढ़ाई भी तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के मौके पर बोल रही थी। उन्होंने सेविकाओं के बीच कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तृत रूप से चर्चा की।
कार्यक्रम में पर्यवेक्षिका सविता कुमारी, नीतू कुमारी व हेमलता ने बताया कि पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम महिला व बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित की जा रही है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों के पोषण और स्कूल पूर्व शिक्षा पर केंद्रित है। इससे बच्चों के समग्र विकास में काफी मदद मिलेगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में पूनम कुमारी, स्वदेश कुमारी, रेखा कुमारी, माजदा खानम, अंजलि झा, संजू देवी समेत तीन दर्जन से अधिक सेविकाएं शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।