First Meeting of Block-Level Implementation Committee Highlights Major Issues in Cheryabarayarpur आवास योजना में नाम जोड़ने में गड़बड़ी करने का मामला उठा, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsFirst Meeting of Block-Level Implementation Committee Highlights Major Issues in Cheryabarayarpur

आवास योजना में नाम जोड़ने में गड़बड़ी करने का मामला उठा

कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक य कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की सोमवार को पहली बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, जल नल कनेक्शन, रा

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 28 April 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
आवास योजना में नाम जोड़ने में गड़बड़ी करने का मामला उठा

चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के सभागार में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की सोमवार को पहली बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, जल नल कनेक्शन, राजस्व कर्मचारी, यूरिया, डायल 112 की पुलिस, एमडीएम आदि का मुद्दा छाया रहा। सदस्य राजेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने पर बड़े पैमाने पर धांधली की जाती है। लेन-देन कर पक्का मकान वाले लोगों के नाम को भी जोड़ा जा रहा है। राजस्व कर्मचारी मुंशी के नाम पर बिचौलियों को रखते हैं और रैयतों से दाखिल-खारिज के नाम पर उगाही करते हैं। सदस्य रामविलास वर्मा व उमेश कुमार ने कहा कि श्रीपुर पंचायत के वार्ड तीन में अभी तक नल जल की पाइप लाइन नहीं पूरी तरह बिछाया गया है। जहां जहां पाइप बिछाया गया है वहां कभी कभी गंदा पानी की आपूर्ति होती है। क्योंकि, प्लांट में नियमित सफाई नहीं की जाती है। सदस्य जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि बाजार के दुकानदार यूरिया सरकारी मूल्य पर आपूर्ति नहीं करते हैं। अतिरिक्त राशि बढ़ाकर नहीं देने पर यूरिया नहीं देते हैं। इससे किसानों को परेशानी होती है। सदस्य बबीता कुमारी ने कहा कि हर गांव समाज में डीजे पर खुलेआम अश्लील गीत बजाया जाता है। इस पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की जरूरत है क्योंकि समाज की युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ रहा है। रामविलास वर्मा ने कहा कि श्रीपुर पंचायत के वार्ड चार और वार्ड आठ में आंगनबाड़ी केंद्र संचालन के लिए भवन नहीं है। इसका निर्माण किया जाना चाहिए। बैठक में ज्यादातर विभागों के अधिकारी अनुपस्थित थे। इसको लेकर सदस्यों ने रोष व्यक्त किया क्योंकि उन सभी विभागों से जुड़ी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। अध्यक्ष मो. जियाउल्लाह सहित सभी सदस्यों ने ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। डायल 112 की टीम पुलिसिया रौब दिखाकर करती है अवैध वसूली बीजेपी के मंडल अध्यक्ष व समिति के उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने बैठक में कहा कि डायल 112 की पुलिस अपने मूल कार्य से भटक रही है। बेगूसराय-रोसड़ा स्टेट हाइवे-55 पर वाहनों से वसूली करने में लगी रहती है। जबकि, बिहार सरकार ने डायल 112 का काम अलग रखा है। डायल 112 की टीम पुलिसिया रौब दिखाकर जगह जगह शोषण करने में लगी रहती है। इस पर क्षेत्र में जांच करवाते हुए तत्काल पाबंदी लगाने की जरूरत है। इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर सदस्यों ने विस्तार से चर्चा की। मौके पर बीडीओ प्रियतम सम्राट, बीएओ, अनुमंडल अस्पताल प्रभारी डॉ. अनिल प्रसाद, प्रमुख रीना कुमारी, कविता देवी, अनमोल शरण, उमेश कुमार बालाजी, मोतीलाल साह, शिवशंभु सिंह, अमरेश चौधरी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।