एचएम पर मनमाने तरीके से शिक्षा समिति के गठन करने का आरोप
छौड़ाही के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय ऐजनी में एचएम पर विद्यालय शिक्षा समिति के गठन में मनमानी करने का आरोप लगा है। समिति के अध्यक्ष ने बीईओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। एचएम मो. असलम पर पहले...

छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय ऐजनी में एचएम पर मनमाने तरीके से विद्यालय शिक्षा समिति के गठन करने का आरोप लगा लोगों ने जांच की मांग की है। विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष रामशंकर साहु ने बीईओ को आवेदन देकर समिति को निरस्त कर एचएम पर कार्रवाई की मांग की है। अध्यक्ष ने बताया कि एचएम मो. असलम बिना सार्वजनिक सूचना जारी किए उनकी अनुपस्थिति में गुपचुप तरीके समिति का गठन कर लिये। आवेदन में अध्यक्ष ने कहा है कि इससे पूर्व भी एचएम पर दर्जनों बार भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। बीईओ मो.नौशाद अहमद ने बताया कि विद्यालय में नियमाकुल शिक्षा समिति का चुनाव कराया गया है।
चुनाव के लिए चार सदस्यीय कमेटी तथा चार-चार पर्यवेक्षक को लगाया गया था। अध्यक्ष को आपत्ति है तो मामले की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।