Urgent Repairs Needed for Deteriorating Punjwara Bridge on NH 333A बिहार को झारखंड व बंगाल से जोड़ने वाला पंजवारा पुल का अस्तित्व खतरे में, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsUrgent Repairs Needed for Deteriorating Punjwara Bridge on NH 333A

बिहार को झारखंड व बंगाल से जोड़ने वाला पंजवारा पुल का अस्तित्व खतरे में

कचरे के ढेर पर टिका हुआ है यह पुलचरे के ढेर पर टिका हुआ है यह पुल 40 साल पुराने हो चुके यह पुल अब वाहनों के बोझ से दम तोड़ने के मुहाने पर खड़ा है पुल का

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 30 Nov 2024 01:52 AM
share Share
Follow Us on
बिहार को झारखंड व बंगाल से जोड़ने वाला पंजवारा पुल का अस्तित्व खतरे में

पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि बिहार को झारखंड व पश्चिम बंगाल से जोड़ने वाला भागलपुर-गोड्डा नेशनल हाईवे 333 ए मुख्य मार्ग पर पंजवारा बाजार के बीचों-बीच स्थित जोर पर बने पुल की हालत काफी जर्जर है। पुराने पुल का मेंटेनेंस नहीं करने से इसका अस्तित्व ही समाप्त होने की कगार पर खड़ा है।जिसके चलते पंजवारा बाजार के बीचों-बीच स्थित पुल पर भी खतरा मंडराने लगा है।इस पुल की हालत खस्ताहाल हो गई है।बाजार के बीचों-बीच बना पुल काफी जर्जर हालत में है।वहीं एनएच विभाग के द्वारा पुल के जर्जर रहने को लेकर पुल के आस-पास कोई संकेतक बोर्ड भी नहीं लगाया गया है।जिसके चलते इस पुल होकर बिना रुकावट के धड़ल्ले से भारी वाहनों का परिचालन अनवरत जारी है। बिहार को झारखंड के साथ-साथ बंगाल से जोड़ने वाला पंजवारा पुल का अस्तित्व खतरे में है। करीब 40 साल पुराने हो चुके यह पुल अब वाहनों के बोझ से दम तोड़ने के मुहाने पर खड़ा है। पुल का मेंटेनेंस कार्य नहीं होने से पुल के दोनों तरफ बाहरी हिस्से में कई जगहों पर दरारें आ गई है।स्थानीय लोगों ने इसे कचरा डंपिंग जोन बना दिया है। पुल के दोनों तरफ बाजार वासी व स्वच्छता कर्मी कचरा फेंकते हैं। या यू कहें की कचरे के ढ़ेर पर ही यह पुल टिका हुआ है,तो कोई गलत बात नहीं होगी। स्थानीय कई बुजुर्ग लोगों ने बताया कि करीब चार दशक पुराना पुल अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।पुल के भीतरी व बाहरी हिस्से तक इसका अस्थि पंजर बाहर निकल गया है।यह कभी भी भारी वाहनों के दबाव में आकर ध्वस्त हो सकता है।

पुल होकर प्रतिदिन हजारों मालवाहक वाहनों का होता है परिचालन -

भागलपुर-गोड्डा नेशनल हाईवे 333 ए मुख्य मार्ग पर पंजवारा बाजार के बीचों-बीच स्थित इस पुल से होकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटे व बड़े मालवाहक वाहनों का परिचालन अनवरत होता है।भागलपुर के अलावा बांका,बौंसी,धोरैया से भी प्रतिदिन सैकड़ों यात्री वाहन गोड्डा के लिए इसी पुल से होकर गुजरते है।चिंता की वजह यह है कि अगर समय रहते इसकी मरम्मत या न‌ए पुल का निर्माण नहीं कराया गया तो,किसी भी दिन यह पुल ध्वस्त हो सकता है,और आवागमन ठप हो सकता है।क्षमता से अधिक वजन वाले भारी वाहनों के आवागमन से पुल पुरी तरह से जर्जर हो गया है।पुल की ढलाई भी नीचे से झड़ने लगी है।स्थानीय लोगों ने जर्जर हो चुके इस पुल के जगह पर अविलंब नया पुल बनाने की मांग एनएच विभाग के अधिकारियों से की है।

कोट

पंजवारा में नए पुल निर्माण को लेकर एनएच विभाग तैयारी कर रहा है। जल्द ही इस पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

गोपाल कुमार गुप्ता, बीडीओ, बाराहाट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।