UPSC Success Piyush Kumar Singh Honored in Hometown After Achieving 409th Rank बांका : यूपीएससी क्रेक के बाद पैतृक गांव पहुंचे पीयूष का हुआ स्वागत, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsUPSC Success Piyush Kumar Singh Honored in Hometown After Achieving 409th Rank

बांका : यूपीएससी क्रेक के बाद पैतृक गांव पहुंचे पीयूष का हुआ स्वागत

पंजवारा के सादपुर में पीयूष कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया गया, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 409वीं रैंक प्राप्त की है। उन्होंने बोकारो और राँची में अपनी पढ़ाई की और पिछले दो वर्षों से दिल्ली में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 12 May 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
बांका : यूपीएससी क्रेक के बाद पैतृक गांव पहुंचे पीयूष का हुआ स्वागत

पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी में सफलता का परचम लहराकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले पीयूष कुमार सिंह का उनके पैतृक गांव धोरैया प्रखंड के सादपुर पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।रविवार को जब पीयूष अपने माता-पिता पुरुषोत्तम कुमार सिंह और सुनीता देवी के साथ पंजवारा बाजार के संकट मोचन चौक पहुंचे,तो सादपुर से दर्जनों की संख्या में युवा और ग्रामीण उनका स्वागत करने पहुंचे।युवाओं ने फूल मालाओं से उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया और पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल देखा गया।पीयूष ने इस वर्ष यूपीएससी परीक्षा में 409वीं रैंक प्राप्त की है।उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बोकारो से प्राप्त की और फिर राँची स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज से गणित में स्नातक की डिग्री लेने के बाद राँची में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की।

इसके बाद वे दिल्ली में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने लगे।उन्होंने बताया कि बीते दो वर्षों से वह दिल्ली में रहकर पूरी निष्ठा के साथ तैयारी कर रहे थे।अपनी सफलता का श्रेय पीयूष ने अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हुए कहा कि गांव आकर उन्हें बेहद आत्मिक आनंद मिला है।इस मौके पर वार्ड सदस्य चंदन कुमार सिंह,भवानी सिंह,विपिन सिंह,विक्रम सिंह,पवन सिंह,डुगुल जी,सुरज,माखन,निरज, अमित,तननु,सोमु,भानु,रवि,सुशांत,किसलय, जीवन सिंह,वीरु,चिनु,गोलु,शिवम,आशिष, ओमप्रकाश,अभिषेक,विशाल,भुलन,रौनक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।