प्रखंड राजद की बैठक 6 मई को
धोरैया में विधानसभा स्तरीय समाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है। यह कार्यक्रम 10 मई को विवाह भवन, डेरु में आयोजित किया जाएगा। इसमें पूर्व सांसद महबूब अली कैसर, एमएलसी अजय कुमार...

धोरैया (बांका)। निज प्रतिनिधि प्रदेश राजद के आह्वान पर विधानसभा स्तरीय समाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम की तैयारी यहां शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आगामी 6 मई को प्रखंड कार्यालय मैदान में आयोजित की गई है। जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि विधानसभा स्तरीय समाजिक न्याय परिचर्चा आगामी 10 मई को धोरैया डेरु स्थित विवाह भवन में आयोजित की गई है। कार्यक्रम में पूर्व सांसद महबूब अली कैसर, एमएलसी अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक बीमा भारती, राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु, नट बिहारी मंडल शामिल होंगे। वहीं झारखंड सरकार के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।