पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चिरैया पंचायत के धीमड़ा गांव में पिछले एक पखवाड़े से

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चिरैया पंचायत के धीमड़ा गांव में पिछले एक पखवाड़े से नल-जल योजना की टंकी से पानी नहीं आने से इस भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इससे ग्रामीणों को हो रही परेशानी से गुरुवार को उनका गुस्सा फूट पड़ा तथा आक्रोशित होकर उन्होंने गांव में प्रदर्शन किया। ग्रामीण मो रिजवान, मो अब्दुल समद, रकीबा खातुन, मो शाहजेब आदि ने बताया कि एक ओर भीषण गर्मी में लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं तो दूसरी ओर पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों को पानी की तलाश में चिलचिलाती धूप में इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
करीब एक पखवाड़े से गांव में यही स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि नल-जल योजना की टंकी में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाया गया है। इसका रिचार्ज समाप्त होते ही पानी की आपूर्ति बंद हो जाती है। हर बार संवेदक को आग्रह करना पड़ता है। लेकिन इस बार तो हद ही हो गई है। भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप में जब बच्चे या बुजुर्ग पानी की मांग करते हैं तब उन लोगों को काफी परेशानी हो जाती है। स्थिति यह है कि गांव से बाहर लौगांय गांव के समीप दुर्गा स्थान से पानी लाना पड़ता है। इस गांव के सभी लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं तथा घरों की संख्या दो सौ से ज्यादा है। इतनी बड़ी जनसंख्या के लिए पानी की व्यवस्था नहीं होना चिंता का विषय है। इस पर ना तो विभाग ध्यान दे रहा है ना ही जिला प्रशासन। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही पानी की आपूर्ति शुरू नहीं की गई तो वे लोग धरना प्रदर्शन करने को मजबुर हो जाएंगे। इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता सुभाष कुमार सौरभ ने कहा कि धीमड़ा गांव में पानी आपूर्ति बंद होने की सूचना मिली है। संवेदक को पानी आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है। शुक्रवार को पानी की आपूर्ति कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।