Hindi Newsबिहार न्यूज़Bahubali Anant Singh came to see Sonpur fair with horse Ladla said Now nothing is good in the fair

घोड़े 'लाडला' के साथ सोनपुर मेला देखने पहुंचे बाहुबली अनंत सिंह, बोले- मेले में अब कुछ भी बढ़िया...

मोकामा से पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह रविवार को अपने घोड़े लाडला के साथ सोनपुर मेला देखने पहुंचे। इस दौरान उन्होने कहा कि अब काफी कुछ बदल गया है। पहले वाली बात नहीं रही। अब सिर्फ लोगों की भीड़ रह गई है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 17 Nov 2024 07:28 PM
share Share
Follow Us on

बाहुबली और मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह रविवार को विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला देखने पहुंचे। इस दौरान उनका घोड़ा लाड़ला भी साथ गया। जो मेले में आर्कषण का केंद्र बना रहा। जिसे देखने के लिए भारी संख्या जुट गए। इस दौरान अनंत सिंह ने कहा कि वो 9 साल की उम्र से सोनपुर मेला देखने आ रहे हैं। अब काफी कुछ बदल गया है। पहले वाली बात नहीं रही है। अब सिर्फ लोगों की भीड़ ही रह गई है।

उन्होने कहा कि वो अपने तीन घोड़ों को लेकर आए हैं। उनका लाडला घोड़ा बिकने नहीं बल्कि मेले का आकर्षण बढ़ाने आया है। मेले में उनके लिए खरीदने को कुछ नहीं है। अब तो लोग गाड़ियों से आते हैं, मेला देखकर पटना लौट जाते हैं। पहले मेला देखने वाले आते थे, तो मेला में रुकते थे। लेकिन अब पुल बन जाने से लोग आते हैं और चले जाते हैं। मेला छोटा होता जा रहा है। मेला में कुछ नही है। सिर्फ आदमी दिखाई देता है।

ये भी पढ़ें:वो खुद अपराधी, बाप कितने दिन जेल में रहे; अनंत सिंह का लालू- तेजस्वी पर ठेठ हमला

बाहुबली और मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह रविवार को विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला देखने पहुंचे। इस दौरान उनका घोड़ा लाड़ला भी साथ गया। जो मेले में आर्कषण का केंद्र बना रहा। जिसे देखने के लिए भारी संख्या जुट गए। इस दौरान अनंत सिंह ने कहा कि वो 9 साल की उम्र से सोनपुर मेला देखने आ रहे हैं। अब काफी कुछ बदल गया है। पहले वाली बात नहीं रही है। अब सिर्फ लोगों की भीड़ ही रह गई है।

उन्होने कहा कि वो अपने तीन घोड़ों को लेकर आए हैं। उनका लाडला घोड़ा बिकने नहीं बल्कि मेले का आकर्षण बढ़ाने आया है। मेले में उनके लिए खरीदने को कुछ नहीं है। अब तो लोग गाड़ियों से आते हैं, मेला देखकर पटना लौट जाते हैं। पहले मेला देखने वाले आते थे, तो मेला में रुकते थे। लेकिन अब पुल बन जाने से लोग आते हैं और चले जाते हैं। मेला छोटा होता जा रहा है। मेला में कुछ नही है। सिर्फ आदमी दिखाई देता है।

|#+|

अनंत सिंह ने कहा कि पांच साल बाद सोनपुर मेला में आये हैं। जेल में रहने के कारण सोनपुर मेला में नहीं आ पाते थे। इस दौरान उन्होने यूपी से आए बीयर पीने वाले दो करोड़ के भैंसा को भी देखा। भैंसे के शराब पीने के सवाल पर अनंत सिंह ने कहा कि जिसको पीना होगा वह किसी तरह पी लेगा। सुरक्षा कारणों से कुछ देर रुकने के बाद अनंत सिंह अपने दोनों बेटों के साथ पटना लौट गए।

आपको बता दें बिहार और देश का विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला 13 नवंबर से 14 दिसंबर तक चलेगा। सोनपुर मेला हर साल पशु प्रेमियों और व्यापारियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनता है। जिसमें देशभर से अच्छी नस्ल के जानवर खरीदे और बेचे जाते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें