Hindi Newsबिहार न्यूज़Bagha Police to provide security to public while withdrawing large amount of cash from bank

बैंक से 50000 से ज्यादा निकालना है तो पुलिस छोड़ेगी घर, लोगों को लूट से बचाने को बगहा एसपी का प्लान

  • लूट की घटनाओं पर अंकुश लगे इसको लेकर बगहा के एसपी सुशांत सरोज ने थानेदारों और बैंकों के शाखा प्रबंधकों की बैठक में कहा कि बड़े रकम की निकासी की सूचना पहले से दें ताकि पुलिस सुरक्षा में लोगों को बैंक से उनके घर पहुंचाया जा सके।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टीम, नगर प्रतिनिधि, बगहाFri, 10 Jan 2025 12:04 PM
share Share
Follow Us on

पश्चिम चंपारण के बगहा में पुलिस आम लोगों को लुटेरों से बचाने के लिए सूचना देने और आग्रह करने पर बड़े रकम की निकासी के दौरान बैंक से पैसा लेकर घर तक जाने के दौरान सुरक्षा देगी। पुलिस 50 हजार रुपये से ऊपर की रकम को बड़ी रकम मानकर सुरक्षा देने की व्यवस्था करेगी ताकि बैंक से पैसा निकालकर जा रहे लोगों से कोई लूट की वारदात न हो। बगहा पुलिस जिला के एसपी सुशांत सरोज ने गुरुवार को बगहा में अलग-अलग बैंकों के मैनेजर और पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। बगहा समेत पूरे बिहार में आए दिन अपराधियों द्वारा आम लोगों से रुपये की लूट की खबरें आती रहती है। लुटेरों के निशाने पर विभिन्न बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) चलाने वाले और फाइनेंस कंपनियों के कर्चमारी रहते हैं।

बैठक में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शाखा प्रबंधकों से कहा कि वो अपने-अपने बैंक से हर बड़ी निकासी की सूचना स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष को दें। इसके आधार पर निकासी करने वाले ग्राहक को पुलिस सुरक्षा में घर तक पहुंचाया जाएगा। सीएसपी संचालकों और फाइनेंस कंपनी के कर्मियों के लूट की घटनाओं के बाद पुलिस इसको लेकर अलर्ट मोड में है। लूट की घटनाओं पर अंकुश लगे, इसको लेकर एसपी ने गुरुवार को थाना अध्यक्षों एवं बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मसलों पर चर्चा हुई।

सीएसपी संचालक से हुई लूट, सात घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

इस दौरान सीएसपी संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वो हर बड़ी जमा और निकासी के पहले इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें ताकि उन्हें पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जा सके। मीटिंग में एसपी ने थानेदारों को लूट की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कई आदेश दिए। थानेदारों को क्षेत्र में गश्त को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने कहा गया है। बैठक में एसपी के अलावा बगहा एक के बीडीओ प्रदीप कुमार समेत सभी थानेदार और विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:सोनपुर में ग्राहकों के रूपए गबन करने के मामले में सीएसपी संचालक गए जेल
ये भी पढ़ें:सीएसपी संचालक से साढ़े तीन लाख की लूट, पुलिस ने किया इनकार
ये भी पढ़ें:बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक चलाई गोली, 2 लाख
ये भी पढ़ें:सीएसपी चालक से लूटपाट के दौरान गोली लगने से कुख्यात अपराधी की मौत
अगला लेखऐप पर पढ़ें